Shankaracharya Statement on PM Modi: PM मोदी को लेकर शंकराचार्य का बयान वायरल, कहा- यमराज को क्या...
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम मोदी को लेकर फिर बड़ी बात बोल दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए वह उन्हें आगाह कर रहे हैं. दरअसल, शंकराचार्य अनंत और राधिका की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे. शादी समारोह पूरा हुआ और उसके बाद शंकराचार्य ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि हम उन्हें आगाह कर रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनता ही नहीं है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशंकराचार्य ने कहा कि हमारे पास कोई भी व्यक्ति आता है हम उसका स्वागत करते हैं. कोई यदि हमारे पास आता है तो उसको आशीर्वाद देना हमारा दायित्व है. मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनसे हमारी कोई आपसी रंजिश नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा हितैषी हमारे अलावा कोई नहीं है.
शंकराचार्य ने कहा कि जनता उन्हें पीएम के रूप में देखती है, लेकिन हम देखते हैं कि कल जब उनका शरीर छूटेगा और वह यमराज के सामने खड़े होंगे तो यह क्या कहेंगे. क्योंकि उनके हाथों कई पाप करवाए जा रहे हैं. मूर्तियां तुड़वाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों धर्म विरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं. हम नरेंद्र मोदी के लोक का भी सोच रहे हैं परलोक का भी सोच रहे हैं.
शंकराचार्य ने कहा कि हमारे मन में उनके लिए कोई मैल नहीं है. हम उनके लिए अच्छा सोचते हैं, इसलिए बातें कहते हैं, लेकिन आजकल कोई सुनता कहां है. जो सच कहे उसकी बात कड़वी लगती है. लोगों को लगता है कि हम उनके दुश्मन है तो आप दुश्मन मन कर बैठे रहो, लेकिन नरेंद्र मोदी आशीर्वाद लेने आए तो हमें लगा कि उनके मन की कड़वाहट दूर हो गई होगी.
शंकराचार्य ने कहा कि आशीर्वाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने गले की माला दी. पहनी हुई माला शिष्य को पहनाई जाती है और किसी को नहीं पहनाई जाती. अंत में उन्होंने यही कहा कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के हाथों कोई गलत काम ना हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -