एक्सप्लोरर
MH Assembly Elections: महाराष्ट्र में क्या विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन, जानें क्यों लग रहे ऐसे कयास?
MH Assembly Elections: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव की बारी है. हालांकि, समझौते के मूड में न कांग्रेस दिख रही है और ना ही शिवसेना. यानी की सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है
![MH Assembly Elections: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव की बारी है. हालांकि, समझौते के मूड में न कांग्रेस दिख रही है और ना ही शिवसेना. यानी की सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/d0543e1ee8979e454abe4b78ab032cba17215335198731021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और शिवसेना में फंसा पेंच
1/7
![महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव की बारी है और इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए महा विकास आघाडी यानी कि बा में मंथन भी शुरू हो गया. हालांकि, समझौते के मूड में न कांग्रेस दिख रही है और ना ही शिवसेना. यानी की सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है और इससे ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि पार्टी में खटपट भी हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/17dc4e5f94a1017428efc8fbcb216794b4869.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव की बारी है और इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए महा विकास आघाडी यानी कि बा में मंथन भी शुरू हो गया. हालांकि, समझौते के मूड में न कांग्रेस दिख रही है और ना ही शिवसेना. यानी की सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है और इससे ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि पार्टी में खटपट भी हो सकती है.
2/7
![खबरों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में करीब-करीब 115 से 125 सीटों का डिमांड रख रही है और इसी तैयारी में चुनाव लड़ने के मूड में है. वहीं कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि वह 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/3c7349f842a6f7fb020f39d7f5b8a3284109c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में करीब-करीब 115 से 125 सीटों का डिमांड रख रही है और इसी तैयारी में चुनाव लड़ने के मूड में है. वहीं कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि वह 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
3/7
![न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीट हैं और इसके बाद जो खबर सामने आई है इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और साफ कर चुकी है कि वह 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/2251c0650b22fb01096503774623c4886bec5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीट हैं और इसके बाद जो खबर सामने आई है इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और साफ कर चुकी है कि वह 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
4/7
![शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को संजय राउत, अनिल देसाई, सुभाष देसाई सुनील प्रभु और राजन विचारे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति को भी तैयार किया गया. उन्होंने बैठक के दौरान सभी 125 सीटों की समीक्षा भी की. बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि वे इन सभी सीटों को टारगेट करने के लिए एक थिंक टैंक के साथ वॉर रूम तैयार करने की भी योजना बना रहे हैं. जिससे विधानसभा चुनाव में शिवसेना उद्धव ठाकरे ज्यादा फायदा हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/8a40ce2517de44d3c28b0b92036170a4896d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को संजय राउत, अनिल देसाई, सुभाष देसाई सुनील प्रभु और राजन विचारे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति को भी तैयार किया गया. उन्होंने बैठक के दौरान सभी 125 सीटों की समीक्षा भी की. बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि वे इन सभी सीटों को टारगेट करने के लिए एक थिंक टैंक के साथ वॉर रूम तैयार करने की भी योजना बना रहे हैं. जिससे विधानसभा चुनाव में शिवसेना उद्धव ठाकरे ज्यादा फायदा हो.
5/7
![शिवसेना पार्टी इन सीटों को पिछले विधानसभा चुनाव से मिले वोट के आधार पर, जैसे कि ए बी और सी लेवल में भी बांट रही है. 2019 में शिवसेना को कितने सीट मिले थे अगर इसकी बात करें तो 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना एनडीए का हिस्सा थी जो कि अब नहीं है. उसमें 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 163 सीट बीजेपी और अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ दी गई थी. बाद में एनडीए से गठबंधन टूट गया और शिवसेना महाविका सरकारी का हिस्सा बन गई और राज्य में सरकार बना ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/85379247b8c02d2d51c90d7652726aa02f825.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवसेना पार्टी इन सीटों को पिछले विधानसभा चुनाव से मिले वोट के आधार पर, जैसे कि ए बी और सी लेवल में भी बांट रही है. 2019 में शिवसेना को कितने सीट मिले थे अगर इसकी बात करें तो 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना एनडीए का हिस्सा थी जो कि अब नहीं है. उसमें 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 163 सीट बीजेपी और अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ दी गई थी. बाद में एनडीए से गठबंधन टूट गया और शिवसेना महाविका सरकारी का हिस्सा बन गई और राज्य में सरकार बना ली.
6/7
![2022 में टूट हो गई और एकनाथ शिंदे 30 से ज्यादा विधायकों के साथ एनडीए का हिस्सा बन गए, सरकार बना लिए और खुद सीएम बन गए. चुनाव के फार्मूले को अगर देखे तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा. इतना ही नहीं सीटों पर शिवसेना ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे थे तब वह एनडीए के साथ थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/f7c944abb1dcf89282ef39d42fac25fc691d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2022 में टूट हो गई और एकनाथ शिंदे 30 से ज्यादा विधायकों के साथ एनडीए का हिस्सा बन गए, सरकार बना लिए और खुद सीएम बन गए. चुनाव के फार्मूले को अगर देखे तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा. इतना ही नहीं सीटों पर शिवसेना ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे थे तब वह एनडीए के साथ थे.
7/7
![शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के फार्मूले पर ध्यान दे रही है और कह रही है कि 125 सीटों पर चुनाव लड़ने का हमारा टारगेट है, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह भी है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख है नाना पटोले पहले ही कह चुके हैं की पार्टी हालिया लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में 150 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी हम 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/e7dae7dea7a86bdec75f53f1338b3b1d14e0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के फार्मूले पर ध्यान दे रही है और कह रही है कि 125 सीटों पर चुनाव लड़ने का हमारा टारगेट है, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह भी है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख है नाना पटोले पहले ही कह चुके हैं की पार्टी हालिया लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में 150 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी हम 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहे हैं.
Published at : 21 Jul 2024 10:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)