1 किलो से ज्यादा सोना, 88 किलो चांदी, इटली में घर, सोनिया गांधी के पास नहीं है अपनी गाड़ी, जानें कितनी संपत्ति
सोनिया गांधी को कांग्रेस ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इसके चलते सोनिया गांधी ने बुधवार (14 फरवरी) को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने अपने हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी का भी ब्यौरा दिया है. उनके पास इस समय कुल 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक सोनिया गांधी के पास इटली के लुसियाना में पैतृक संपत्ति है.
हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास इटली में एक आवास है. यह उनकी पैतृक संपत्ति है, जिसमें उनका हिस्सा है. इस संपत्ति की कीमत करीब 26 लाख, 83 हजार, 594 रुपये है.
इसके अलावा सोनिया गांधी के पास मौजूदा समय में 88 किलो चांदी और 1.267 किलो सोने की ज्वेलरी है. शपथ पत्र में सोनिया गांधी ने यह भी बताया है कि उनके पास खुद का कोई वाहन नहीं है. कांग्रेस नेता के पास दिल्ली की डेरामंडी में तीन बीघा कृषि जमीन भी है. इस जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ 88 लाख रुपये है.
उन्होंने हलफनामे में बताया कि सांसद को मिलने वाला वेतन उनकी इनकम का जरिया है. इसके अलावा उनको कुछ किताबों की रॉयल्टी भी मिलती है, जिससे उनकी कमाई होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -