SP-Cong In By Elections: जल्द होंगे 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, क्या होगा सपा-कांग्रेस का मास्टरप्लान
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनो में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सब के बीच सवाल यह खड़ा होता है कि क्या अखिलेश और राहुल गांधी की दोस्ती लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश की शीशामऊ विधानसभा सीट खाली होने जा रही है, क्योंकि इसके विधायक इरफान सोलंकी को एक मामले में 7 साल की सजा सुनाई जाने के बाद सदन की सदस्यता खोने की कगार पर है.
वहीं सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कन्नौज संसदीय क्षेत्र को बरकरार रखने के लिए अपनी करहल विधानसभा सीट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के अयोध्या के मिल्कीपुर से विधायक की बात करें यानी कि अवधेश कुमार प्रसाद और लालजी वर्मा. इन दोनों ने भी अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है.
बता दे कि मोदी और योगी फैक्टर और राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में औसत से कम प्रदर्शन के बाद भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई होने जा रही है.
यूपी चुनाव होने जा रहे इन 10 विधानसभा सीटों में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट भाजपा के निशाने पर होगी. शहर के पूरे कायाकल्प और राम मंदिर निर्माण के बावजूद अयोध्या में हार का सामना करने के बाद भाजपा सूत्रों का दावा है कि फैजाबाद में पासी उम्मीदवार से हारने के बाद भाजपा विधानसभा उपचुनाव में पासी उम्मीदवार को मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर रही है.
अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद करहल विधानसभा से अखिलेश यादव के भतीजे और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को समाजवादी पार्टी चुनाव में तार सकती है. 2022 में अखिलेश यादव ने यह सीट भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को 67000 वोटो के बड़े अंतर से हराकर जीती थी.
वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कांग्रेस भी कई सीटों पर नजर गड़ाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने साफ कर दिया है कि 2027 तक कांग्रेस और सपा का गठबंधन बरकरार रहेगा. बता दें कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को उपचुनाव में 1 से 2 सिम ऑफर कर सकते हैं, जिसमें गाजियाबाद सीट भी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -