एक्सप्लोरर
BJP Defeat In UP: क्यों यूपी में हुई बीजेपी की बड़ी हार? पार्टी के पूर्व सांसद ने बताई वजह
Subrat Pathak On UP Defeat: कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने दावा कर दिया है. उन्होंने हार का बड़ा कारण पेपर लीक बताया. पाठक का कहना है कि वैसे तो कई कारण है, लेकिन पेपर लीक एक बड़ा कारण है.
![Subrat Pathak On UP Defeat: कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने दावा कर दिया है. उन्होंने हार का बड़ा कारण पेपर लीक बताया. पाठक का कहना है कि वैसे तो कई कारण है, लेकिन पेपर लीक एक बड़ा कारण है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/d12404c1f201e8d2599cd77d796de92c17199728472871021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर हमला
1/7
![उत्तर प्रदेश में भाजपा अब तक अपनी हार पचा भी नहीं पाई है. बीजेपी की हार एक मुद्दा बना हुआ है. हर कोई इस हार को अलग अलग एंगल से देख रहा है. कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने दावा कर दिया है. उन्होंने हार का बड़ा कारण पेपर लीक बताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/7a67669e3f449722d984bcc420089d70d1fee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश में भाजपा अब तक अपनी हार पचा भी नहीं पाई है. बीजेपी की हार एक मुद्दा बना हुआ है. हर कोई इस हार को अलग अलग एंगल से देख रहा है. कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने दावा कर दिया है. उन्होंने हार का बड़ा कारण पेपर लीक बताया.
2/7
![पाठक का कहना है कि वैसे तो कई कारण है, लेकिन पेपर लीक एक बड़ा कारण है. पाठक ने कहा कि मुझे खुशी है इस बार नीट परीक्षा में हुआ पेपर लीक का मुद्दा राष्ट्रव्यापी बन गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/53890e89ec385bfa628073c52b65a35fe5927.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाठक का कहना है कि वैसे तो कई कारण है, लेकिन पेपर लीक एक बड़ा कारण है. पाठक ने कहा कि मुझे खुशी है इस बार नीट परीक्षा में हुआ पेपर लीक का मुद्दा राष्ट्रव्यापी बन गया है.
3/7
![पेपर लीक की वजह बताते हुए सुब्रत पाठक ने सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है जो बार बार ऐसी घटनाएं होती है. पाठक बोले, हमारा सिस्टम बेबस नजर आता है. भले ही अंग्रेज हमारे देश को छोड़ कर चले गए, लेकिन करप्शन हमारी जड़ों में छोड़ गए, जो कि धीरे धीरे समाज का हिस्सा बन गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/6f36cbc5f5f03c1905dc7d3b3ca1d06d8bd8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेपर लीक की वजह बताते हुए सुब्रत पाठक ने सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है जो बार बार ऐसी घटनाएं होती है. पाठक बोले, हमारा सिस्टम बेबस नजर आता है. भले ही अंग्रेज हमारे देश को छोड़ कर चले गए, लेकिन करप्शन हमारी जड़ों में छोड़ गए, जो कि धीरे धीरे समाज का हिस्सा बन गया.
4/7
![इतना ही नहीं पाठक ने ये भी कहा कि हमारे देश के राज नेताओं के संरक्षण में ही ये भ्रष्टाचार हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था घुस आया और हमारी शिक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से चौपट कर डाला. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों की बड़ी बड़ी बिल्डिंगों ने शिक्षा को पूरी तरह व्यापार में बदल कर रख दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/b9c446ecda984aeaded672df2a6319787cde9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं पाठक ने ये भी कहा कि हमारे देश के राज नेताओं के संरक्षण में ही ये भ्रष्टाचार हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था घुस आया और हमारी शिक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से चौपट कर डाला. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों की बड़ी बड़ी बिल्डिंगों ने शिक्षा को पूरी तरह व्यापार में बदल कर रख दिया है.
5/7
![अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पाठक ने लिखा की बहुत सी पॉलिटिकल पार्टी भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था को सपोर्ट करती है. आज वो लोग भी पेपर लीक पर सवाल खड़े कर रही है. पाठक ने कहा कि परीक्षा स्वकेंद्र हो गई. नकल माफियाओं को ऐसा जबरदस्त समर्थन मिलने के बाद तो ऐसा नंगा नाच हुए कि बोर्ट पर उत्तर लिख दिए जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/e692e0c2d421041ce67124e41fb4dd1a6de72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पाठक ने लिखा की बहुत सी पॉलिटिकल पार्टी भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था को सपोर्ट करती है. आज वो लोग भी पेपर लीक पर सवाल खड़े कर रही है. पाठक ने कहा कि परीक्षा स्वकेंद्र हो गई. नकल माफियाओं को ऐसा जबरदस्त समर्थन मिलने के बाद तो ऐसा नंगा नाच हुए कि बोर्ट पर उत्तर लिख दिए जाते थे.
6/7
![किसी को पढ़ना लिखना नहीं आता तो कॉपी कोई और लिख देता था. कई जगह तो ऐसा था कि परीक्षार्थियों को आने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी. फर्स्ट डिवीजन पास होकर मार्कशीट भी घर पहुंच जाती थी. जब ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आये अखिलेश जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो भी यही सब जारी रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/a232309c2d2b550d479721f1f4f6a00f27a8c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी को पढ़ना लिखना नहीं आता तो कॉपी कोई और लिख देता था. कई जगह तो ऐसा था कि परीक्षार्थियों को आने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी. फर्स्ट डिवीजन पास होकर मार्कशीट भी घर पहुंच जाती थी. जब ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आये अखिलेश जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो भी यही सब जारी रहा.
7/7
![सुब्रत पाठक ने अखिलेश को घेरते हुए कहा कि उनका बेशर्म बयान था कि नकल कौन नहीं करता, थोड़ी बहुत बेईमानी परीक्षा में चलती है. पाठक ने कहा कि सभ्य समाज इस बयान को कैसे बर्दाश्त कर सकता है? उनकी बेटी खुद लंदन से पढ़ी है, जिसका एडमिशन वो खुद कराने गए थे. आज जनता के दबाव में यही लोग समर्थन कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/bbbcaa47c378fa9a4461b4f5a09a209022956.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुब्रत पाठक ने अखिलेश को घेरते हुए कहा कि उनका बेशर्म बयान था कि नकल कौन नहीं करता, थोड़ी बहुत बेईमानी परीक्षा में चलती है. पाठक ने कहा कि सभ्य समाज इस बयान को कैसे बर्दाश्त कर सकता है? उनकी बेटी खुद लंदन से पढ़ी है, जिसका एडमिशन वो खुद कराने गए थे. आज जनता के दबाव में यही लोग समर्थन कर रहे हैं.
Published at : 03 Jul 2024 07:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion