Tripura Election 2023: त्रिपुरा के 259 उम्मीदवारों में तीन करोड़पति और कई दागी, जानिए कौन हैं और कितनी है कुल संपत्ति
त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव चुनाव जारी हैं. चुनाव के लिए मैदान में 259 उम्मीदवार (Candidate) उतरे हैं. इनमें से तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में हैं. इसमें सबसे पहला नाम बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिष्णु देव वर्मा (Jishnu Dev Varma) की चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. जिष्णु त्रिपुरा के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. जिष्णु चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वह लंबे समय तक बीजेपी के वफादार रहे हैं.
मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) की कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये की है, जो दूसरे स्थान पर आते हैं. साहा ने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों में से 41 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों में से 7 के खिलाफ मामले दर्ज हैं. बीजेपी के 55 उम्मीदवारों में से 9 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, वाम मोर्चा के 43 उम्मीदवारों में से 9 के खिलाफ मामले दर्ज हैं.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री मणिक सरकार के बेटे और टिपरा मोथा पार्टी के अभिजीत सरकार की कुल संपत्ति 12.57 की है जो उन्हें तीसरा सबसे अमीर उम्मीदवार बनाती है. माना जा रहा है कि टिपरा मोथा बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -