UP Assembly By-Election 2024: यूपी में गड़बड़ा जाएगा SP-कांग्रेस का गठबंधन? यह सीट फंसा सकती है बड़ा पेंच
आम चुनाव 2024 के परिणामों से उत्साहित सपा-कांग्रेस की नजर फिलहाल उप-चुनावों पर हैं. वैसे, तो सभी 10 अपने आप में खास हैं मगर इनमें एक ऐसी है, जहां स्थिति रोचक रहेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह सीट है- करहल. सपा के मुखिया अखिलेश यादव यह सीट छोड़ चुके हैं, जिसके बाद सवाल है कि वहां से कौन खड़ा होगा. हालांकि, सपा के पास उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है.
पॉलिटिकिल सर्किल्स में चर्चा है कि सपा की ओर से तेज प्रताप यादव को करहल सीट से मौका दिया जा सकता है, जबकि बीजेपी भी वहां पर टक्कर के लिए तगड़ा कैंडिडेट तलाश रही है.
करहल में सबसे अधिक यादव हैं. वहां इस समुदाय की आबादी 1,25,000 है. ऐसे में समझा जा सकता है कि सपा हो या बीजेपी, मजबूत दांव चलने के लिए दोनों यादव प्रत्याशी को उतारेंगे.
इस बीच, सियासी गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है कि यह वही सीट होगी, जहां पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस के गठजोड़ का 'लॉयलटी टेस्ट' होगा.
दरअसल, जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और सपा के पूर्व में कैंडिडेट जीते हैं. ऐसे में देखना होगा कि सपा-कांग्रेस की वहां प्रत्याशियों पर कितनी सहमति बनती है.
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कांग्रेस वही जज्बा दिखा पाएगी, जो उसने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान खूब बढ़-चढ़ कर दिखाया था.
विधानसभा उप-चुनाव में सपा ने सभी 10 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. उसके लिए अपना विस्तार करना बड़ा टारगेट माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस के आगे जनाधार बनाए रखना चुनौती रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -