UP Bypoll 2024: उपचुनाव में 'यूपी के लड़के' भारी या फिर BJP मार रही बाजी, एक्सपर्ट ने दिखाई पर्दे के पीछे की तस्वीर
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से उत्तर प्रदेश के राजनीति में गजब बदलाव देखने को मिल रहा है. 80 में 80 का नारा देकर चुनाव में उतरी भाजपा को समाजवादी पार्टी ने ऐसा शॉक दिया कि लखनऊ से दिल्ली तक चिंतन, मनन और समन का सिलसिला शुरू हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अभी भाजपा उबरी नहीं थी कि एक और परेशानी सर पर खड़ी हो गई. वह है उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव. जो रुझान लोकसभा में देखने को मिले, क्या उसका असर उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा? सबसे बड़ा सवाल अभी यही है.
चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए ही परीक्षा की घड़ी है. इंडिया अलाइंस की बात करें तो अगर कांग्रेस-सपा मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो देखना होगा कि क्या सपा दो सीटें कांग्रेस को देने को तैयार है. अगर ऐसा है तो 2027 में इंडिया गठबंधन मजबूती से चलेगा.
वहीं चुनावी विश्लेषकों का ये भी कहना है कि यदि इंडिया गठबंधन कांग्रेस को सीट देने से आनाकानी करती है तो दोनों के बीच मतभेद पैदा होंगे, जो 2027 में साथ मिलकर लड़ने के दावे को कमजोर कर देंगे.
विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा हुआ है. अखिलेश यादव के लिए यह साबित करने का मौका है कि उत्तर प्रदेश में हवा बदल चुकी है तो वहीं योगी आदित्यनाथ के लिए भी चुनौती है. वह ये साबित करना चाहते हैं कि यूपी को योगी मॉडल पसंद है.
यूपी में हुए लोकसभा चुनाव में दो लड़कों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. 80 में से 37 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई तो 6 सीटें कांग्रेस के खाते में. अब देखना ये है कि क्या ठीक ऐसी ही प्रदर्शन ये दोनों लड़के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में दे पाएंगे. फिलहाल अभी सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में पेंच फंसा हुआ है.
जिन 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वो सीटें हैं फूलपुर, मझवा, सीसीमऊ, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, कटेहरी और खैर विधानसभा सीट.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -