Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अखिलेश जी सावधान रहें', बीजेपी ने सपा सुप्रीमो को दी नसीहत, कांग्रेस को लेकर कह दी ये बात
भारतीय जनता पार्टी की जिस बैठक को लेकर सबकी नजरें लगी थीं वो आज लखनऊ में हुई. कार्य समिति की इस बैठक में तमाम बड़े चेहरे शामिल थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी समेत यूपी बीजेपी के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे.
भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नजर आपके वोट बैंक पर है. वह भस्मासुर है और आपके मुस्लिम वोट बैंक पर उनकी नजर है. इसी के साथ यूपी बीजेपी चीफ ने एक बार फिर से कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता है कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगे कहा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को डराकर उनके वोट बटोरे हैं. अब हमारे लिए बड़ी चुनौती है कि हम ज़मीन पर उतरकर सबको जोड़ने का काम करें. कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए काम कर रही है. कांग्रेस कभी भी राज्यों में अपने बल पर नहीं जीतती बल्कि दूसरी पार्टियों के समर्थन से जीतती है.
बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगे कहा कि पिछले 3 चुनावों में कांग्रेस ने अलग-अलग पार्टियों के साथ गठबंधन किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भाई-भतीजावाद की पार्टी बन गई है, जो अब राम मनोहर लोहिया की विचारधारा पर नहीं चलती है.
बता दें कि, यूपी कार्य समिति की इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश संगठन महामंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री, साथ ही उत्तर प्रदेश से केंद्र के सभी मंत्री और यूपी के सभी 33 सांसद और सभी बीजेपी विधायक शामिल रहे.
इसके साथ ही प्रदेश पार्टी संगठन और पार्टी के सभी पदाधिकारी भी कार्य समिति की इस बैठक में शामिल होने लखनऊ आए हुए थे. वहीं, प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष भी कार्य समिति की इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के ढाई हजार बीजेपी कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -