UP By Elections 2024: यूपी उपचुनाव से पहले राहुल गांधी ने चलाया 'बजरंग बाण'! हिंदुत्व के इस दांव से फंसे CM योगी
इस अवसर पर उन्होंने भगवान हनुमान से देश को हर संकट से उबारने और सभी को मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने की कामना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार (5 नवंबर) को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे. उनका ये दौरा उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के बीच बेहद अहम माना जा रहा है. यह दौरा समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने के बाद उनका पहला उत्तर प्रदेश दौरा है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचते ही चूरूवा स्थित श्री पीपलेस्वर हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने पवनपुत्र श्री हनुमान से देशवासियों के लिए सुख, शांति, और समृद्धि की प्रार्थना की.
राहुल गांधी ने रायबरेली में शहीद चौक का उद्घाटन भी किया. ये कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है.खासकर जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है. राहुल गांधी का यह कदम लोकल राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है. राहुल का ये दौरा यूपी विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुआ है जो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण सेमीफाइनल माना जा रहा है.
राहुल गांधी का रायबरेली दौरा मुख्य रूप से केंद्रीय योजनाओं की हकीकत को परखने के लिए था. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं और उनकी स्थिति पर चर्चा की.
राहुल का दौरा यह साबित करने की कोशिश है कि कांग्रेस की नजरें यूपी की विकास योजनाओं पर हैं. इस दौरे को धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है.
एक ओर जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर उन्होंने शहीद चौक का उद्घाटन कर अपनी राजनीतिक मौजूदगी का अहसास कराया. यह दौरा कांग्रेस की आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -