Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
UP उपचुनाव में एक समुदाय को वोटिंग से रोक रहे पुलिसवाले! अखिलेश ने लगाए आरोप, EC ने सस्पेंड कर दिया
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से मतदान करने से रोका गया है वह एक बार फिर वोट डालने जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा प्रमुख ने कहा कि जिन लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया वह लोग बार-बार वोट डालने जाएं, जब तक वोट डालने नहीं दिया जाए तब तक जाते रहें.
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी किसी को रोक कर जांच नहीं कर सकती है फिर भी भारतीय जनता पार्टी के लोग बेईमानी कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने बताया कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि अब कोई गड़बड़ी होने नहीं दी जाएगी यदि फिर भी कोई वोट देने से किसी को रोक तो वहां उपस्थित चुनाव आयोग के अधिकारी या राजनीतिक दलों के किसी व्यक्ति को जानकारी दें या फिर सीधा चुनाव आयोग में शिकायत करें.
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा था और उनकी आईडी चेक की जा रही थी, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें मुरादाबाद में तीन, कानपुर के दो और मुजफ्फरनगर के दो पुलिस कर्मी शामिल हैं.
चुनाव आयोग में सपा की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों को पहले ही आदेश दे दिए थे कि उनकी ओर से वोटरों की आईडी कार्ड चेक नहीं किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -