UP By Elections: UP की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव क्या है वहां का समीकरण? अखिलेश यादव इस बार भी करेंगे बड़ा खेल
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद खाली हुई 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ चुकी है. उत्तर प्रदेश में खाली हुई 10 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक खाली हुई सीटों में से एक पर निषाद पार्टी के विधायक और एक सीट पर आरएलडी के विधायक थे. जिनपर दोनों दल अपना दावा ठोक रहे हैं. नौ विधानसभा सदस्यों का लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी तो वहीं एक पर सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले जेल की सजा सुनाई जाने के बाद सीट खाली हुई.
2022 के चुनाव में इन 10 सीटों में से 5 सीट समाजवादी पार्टी जीती थी, जबकी एक सीट आरएलडी को मिली थी. तीन सीट बीजेपी को मिली थी और एक सीट निषाद पार्टी के खेमे में गई थी. इन सीटों की हार जीत से सदन में सपा और भाजपा को फायदा तो नहीं होगा, लेकिन इसके मायने काफी ज्यादा है.
आरएलडी के नेता अनिल दुबे ने कहा है कि मीरापुर सीट पर तो आरएलडी लड़ ही रही है, लेकिन चुनाव में और सीटों को लेकर हम गठबंधन से बात कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारा उम्मीदवार एक सीट नहीं ज्यादा सीटों पर लड़े.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रह गई कसर को पूरा करने के लिए पार्टी की सबसे बड़ी कोशिश यही रहेगी कि तमाम जीतने वाले कैंडिडेट इन 10 सीटों पर उतारे जाएंगे.
समाजवादी पार्टी जो देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सपा प्रवक्ता जूही सिंह का कहना है कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी काम कर रही है. हम जनमानस के मुद्दों को लेकर यह 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे.
इतना ही नहीं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद भी एक सीट पर अपने प्रत्याशी को आगे बढ़ाने की बात कह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -