यूपी उपचुनाव से पहले सपा को लगा झटका! इस नेता छोड़ी पार्टी; अब कहां जाने का है प्लान?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे ठीक पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पार्टी को बड़ा नुकसान हो गया है. सपा के प्रदेश सचिव परमानंद गर्ग ने उनके समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश सचिव परमानंद गर्ग ने समाजवादी पार्टी पर यह आरोप लगाए हैं कि पार्टी में वैश्य समाज की अनदेखी हो रही है. दरअसल, गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव होने वाले थे और महापौर पद के लिए उनकी पत्नी नीलम गर्ग को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन और मौके पर प्रत्याशी बदल दिया गया.
यूपी के विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो गाजियाबाद सीट कांग्रेस के हिस्से में जाती नजर आ रही है. गाजियाबाद सीट से भाजपा विधायक रहे अतुल गर्ग लोकसभा चुनाव में सांसद बने इसके बाद से ही यह सीट खाली है.
बात करें परमानंद गर्ग की तो 2022 के चुनाव में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हें प्रदेश सचिव के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने वैश्य समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया.
परमानंद गर्ग का कहना है कि वह वैश्य समाज की आवाज बनने के लिए ही वह कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में आए थे और एक सच्चे सिपाही की तरह उन्होंने पार्टी की सेवा की, लेकिन पार्टी में कुछ विशेष वर्गों का ही बोलबाला है.
परमानंद गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी में वैश्य समाज की कोई कद्र नहीं हैं. ये देख ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया और अपना इस्तीफा भेज दिया.
वहीं सपा से जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन का कहना है कि परमानंद गर्ग का पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं रहा है. वह 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ही कांग्रेस छोड़कर सपा में आए थे. अब फिर से चुनाव लड़ने के लिए दूसरी पार्टी में चले जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -