कौशांबी की चायल सीट से बागी सपा विधायक पूजा पाल कौन हैं, जिनके कार्यक्रम में शामिल हुए केशव प्रसाद मौर्य तो हुआ बवाल
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है और यह बवाल मचा है बागी सपा विधायक पूजा पाल के कार्यक्रम से. एक ऐसे शख्स उस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकौशांबी की चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल के द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बन कर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. बस फिर क्या था... सियासत गरमा गई.
यह बात तब सामने आई जब रविवार को प्रयागराज के उमरपुर निवां स्थित श्री नर्वदेश्वर शिव मंदिर में विधायक पूजा पाल ने एक अनुष्ठान करवाया. एक मंदिर में मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य को बुलाया और जो कार्यक्रम में शामिल भी हो गए. हालांकि, जिले के भाजपाई इस संबंध में कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रहे हैं.
अब बताते हैं कि कौन हैं पूजा पाल? दरअसल, कौशांबी की चायल से एमएलए पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया था और भाजपा के पक्ष में वोट किया था. तब से लेकर अब तक उनको लेकर कई चर्चाएं होने लगी थी. कहा जा रहा था कि वह जल्दी सपा का दामन छोड़ देंगी.
न केवल चायल विधायक पूजा पाल बल्कि सिराथू से विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल दोनों की ही सपा से दूरी अब छिप नहीं पा रही है. कुछ नेता ऐसा कहने लगे हैं कि दोनों ही विधायक अपने पद से इस्तीफा दे सकतीं हैं और उन्होंने उप चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -