UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने इस सीट से BJP-SP के लिए चुनौती खड़ी की, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को दिया टिकट
UP Election 2022: अगले महीने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सीटों के समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. वहीं, यूपी में सियासी जमीन तलाश रहे मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को चुनाव मैदान में उतारा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबली नेता और पांच बार विधायक रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगी. यह सीट अतीक का गढ़ मानी जाती थी.
इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर अतीक अहमद का तगड़ा वोट बैंक है. अतीक अहमद एक बार अपने भाई खालिद अजीम को भी यहां से जिता चुके हैं.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पिछले दिनों लखनऊ में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई थीं.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के चुनाव में आने से समाजवादी पार्टी (SP) के मुस्लिम वोटों में सेंधमारी हो सकती है. शाइस्ता इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.
कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान शाइस्ता परवीन ने सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सबसे पहले हमला किया था. इस दौरान शाइस्ता ने अखिलेश पर आरोप लगाया कि वे मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को चुनावी मैदान में उतारकर यूपी की सत्ता में काबिज बीजेपी और विपक्षी पार्टी सपा दोनों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. बता दें कि सपा ने अभी इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
बाहुबली अतीक अहमद फिलहाल जेल में बंद हैं और लगातार उनके गैंग से जुड़ी संपत्तियों पर योगी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -