UP Election 2022: आजम खान की सोशल मीडिया से दूरी, मगर समाज में मजबूत पकड़, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक
एक तरफ जहां कोरोना के कारण चुनाव के ज्यादातर मुद्दे सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं एक ऐसे विधायक भी हैं जिनका आजतक ना तो किसी सोशल मीडिया पर अकाउंट रहा है और नहीं ही वह कोई ईमेल अकाउंट चलाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामपुर से नौ बार विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने इस बार होने विधानसभा चुनाव के लिए सीतापुर जेल से ही सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है. 73 साल के आजम खान अभी रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है आजम किसी भी सोशल प्लैटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं.
नामांकन के दौरान शपथ पत्र में बैंक खातों के बारे में जानकारी देते वक्त पता चला की आजम खान के पास उनके नाम पर चार बैंक अकाउंट है. इस अकाउंट में लगभग 99 लाख रुपए जमा हैं. वहीं उनकी पत्नी तंजीम फातिमा के नाम में सात बैंक अकाउंट हैं. जिसमें लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए जमा हैं.
आजम के पास फिलहाल 12,350 रूपए कैश हैं. जबकि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के पास 23,000 रूपए कैश हैं. इन सबके अलावा आजम खान की संपत्ति में एक कार भी शामिल है जिसकी कीमत 51 लाख रुपये है. उनके पास एक रिवाल्वर है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 रूपए है. इसके अलावा एक राइफल है जिसकी कीमत लगभग 20,000 रूपए है. वो आजम खान रखते हैं.
आजम खान की पत्नी के पास भी एक कार है जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई गई है. पत्नी तंजीन फातिमा के पास लगभग आठ लाख 80 हजार के सोने के गहने और एक 30 हजार रूपये की रिवाल्वर भी है.
आजम खान के पास रामपुर में एक आवास है और एक मकान उनके पास नई दिल्ली में भी है. इसके अलावा आजम खान ने रामपुर में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की है. जो लगभग 330 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसका नाम मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय है जो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है.
लगभग 9 बार विधायक रह चुके आजम खान के पास लगभग एक करोड़ पचास लाख 54 हजार की संपत्ति है. तो वहीं उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के पास एक करोड़ 43 लाख 67 हजार रुपये की संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -