UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए सपा और भाजपा के घोषणा पत्र जारी, दोनों दलों के ये हैं पांच बड़े वादे
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सत्ता में बैठी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. दोनों ही दलों ने अपने वादों से जनता को लुभाने की पूरी कोशिश की है. हम आपको यहां बीजेपी और सपा के पांच बड़े चुनावी वादों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो की बात करें तो किसानों के लिए पार्टी की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. जिसमें 15 दिनों में गन्ने का भुगतान और सभी फसलों पर एमएसपी देने की बात कही गई है.
सपा का दूसरा बड़ा वादा फ्री बिजली का है. अखिलेश यादव की पार्टी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
सपा का तीसरा बड़ा वादा महिलाओं को लेकर है. समाजवादी पार्टी ने मेनिफेस्टो में कहा है कि सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन का भी मेनिफेस्टो में जिक्र किया है. वादा है कि किसान आंदोलन में दौरान शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख और स्मारक बनाया जाएगा.
रोजगार को लेकर भी अखिलेश यादव ने जनता से वादा किया है. सपा का वादा है कि 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां देंगे. साथ ही दो पहिया वाहन चलाने वालों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल देने की बात कही गई है.
अब भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की बात करें तो बीजेपी ने किसानों के लिए वादा किया है कि अगले पांच सालों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. MSP पर गेंहूं और धान क खरीद को और मजबूत करने की बात कही गई है. वहीं 14 दिन के भीतर गन्ने के भुगतान का वादा है.
बीजेपी ने महिलाओं के लिए होली और दीपावली पर दो मुफ्त गैस सिलिंडर देने, 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा और UPPSC, सरकारी नौकरी में महिलाओं की संख्या दोगुनी करने की बात कही है.
बीजेपी का तीसरा बड़ा वादा रोजगार को लेकर है. संकल्प पत्र में कहा गया है कि, अगले पांच साल में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार और स्वरोजगार देंगे. सभी सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लव जिहाद को भी शामिल किया है. जिसमें लव जिहाद के दोषी लोगों को कम से कम 10 वर्षों की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है.
राज्य में 6000 डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द नियुक्ति का वादा भी बीजेपी ने किया है. साथ ही 30,000 करोड़ रुपये की लागत से छह धन्वंतरी मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करने की बात कही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -