Mamata Banerjee बोलीं- यूपी में 'खेला होबे', CM Yogi पर यूं किया वार
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को पटखनी देने के बाद टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उत्तर प्रदेश का रास्ता चुना है. उन्होंने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अगला मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने राजधानी में सपा कार्यालय में पत्रकारों की तरफ फुटबॉल थ्रो कर खेला होबे का नारा दिया. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार छोटे दलों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील करती रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सोमवार की शाम को लखनऊ पहुंचीं थी. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने उनका स्वागत किया. पहले मंच सम्भालते हुए अखिलेश ने बताया कि बंगाल में ममता ने बीजेपी हराया है. ये सपा के लिए गर्व की बात है कि ममता उनके साथ हैं.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि आज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रैली करते तो चुनाव आयोग को दिक्कत हो जाती, बीजेपी रैली करती है तो कोई दिक्कत नहीं आती है. अखिलेश यादव ने बंगाल में जया बच्चन को भेज कर मदद किया था.
विपक्ष के वोट के बंटवारे को लेकर ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि चुनाव के समय सब यहां रहता है, चुनाव के बाद दिल्ली चला जाता है, हैदराबाद चला जाता है. अपना वोट वेस्ट मत करो. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय गंगा में तैरती लाश दिखी.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा बीजेपी की राजनीति झूठी है. वह धर्म को भी उल्टा रूप देती है. वह असली हिंदू धर्म को नहीं मानती. उन्होंने कहा, बीजेपी पूरे हिंदुस्तान के लिए खतरा बन गई है. अगर आप इस खतरे को खत्म करना चाहते हैं तो आपको अपने पैर पर खड़ा होना पड़ेगा. अगर आप सब लोग इकट्ठा हो जाएंगे तो भाजपा हार जाएगी. भाजपा के साथ यहां भी खेला होबे. अगर आप उसे यूपी से हटा दो तो हम उसे देश से हटा देंगे, यह हमारा वादा है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर करारा प्रहार करते हुए कहा योगी अगर दोबारा आ जाएंगे तो आप लोगों को पूरा खा जाएंगे.... राजनीति के रूप में, अर्थ नीति के रूप में... हर जगह पर. इसको कुछ आता नहीं है, इसलिए इसको जाने दीजिए. ममता ने किसी का नाम लिए बगैर कहा चुनाव के वक्त कोई संत बन जाता है. चुनाव के समय संत बनने वाला असली संत नहीं होता. असली संत तो 365 दिन जनता के लिए संत बनता है. आज लोग भूखे मर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है, मां-बहनों का सम्मान नहीं है, लोग अगर आंदोलन करते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाती है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव ने भी मुलाकात की. इस दौरान डिंपल ने चादर देकर उनका स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -