Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Elections: मथुरा में अमित शाह का घर-घर कैंपेन, बांके बिहारी मंदिर में की पूजा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्य विधानसभा चुनाव में स्थानीय पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए मथुरा पहुंचे. इस दौरान अमित शाह सबसे पहले वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा पाठ किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर से निकलने के बाद अमित शाह सीधे वहां से सड़क मार्ग के जरिए मथुरा के लिए निकल गये. इस दौरान उनके साथ मथुरा से पार्टी के विधायक और राज्य सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे. अमित शाह यहां पहुंचकर पार्टी की ओर आयोजित बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
मंदिर में पूजा के बाद अमित शाह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भूमि वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी जी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मथुरा-वृंदावन की पवित्र धरा भारतीय संस्कृति व सभ्यता की दिव्य प्रतीक है. ठाकुर जी सभी पर अपनी कृपा बनाएं रखें. जय श्री कृष्ण!
इस दौरान अमित शाह ने गोवर्धन विधानसभा के सतोहा गाँव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मदीवार के लिए घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह पार्टी समर्थकों के साथ एक-एक कर लोगों से मिले.
उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन की पवित्रता व आध्यात्मिक ऊंचाई को जरा भी कम करे बगैर इसे आधुनिक तीर्थक्षेत्र बनाना भाजपा का लक्ष्य है. अमित शाह ने कहा कि पिछले 5 साल में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 किमी के क्षेत्र को तीर्थक्षेत्र बनाकर उसकी दिव्यता-भव्यता को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं ब्रज क्षेत्र की सभी जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या 2019 का हो ब्रज के वोट जब भी खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है.
बता दें कि करीब दो हफ्ते बाद यूपी में मतदान शुरु हो जाएगा ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतर गए हैं. बुधवार को अमित शाह ने दिल्ली में जाट नेताओं से मुलाकात की तो आज जाटलैंड यानि मथुरा में घर-घर जाकर वोट मांगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -