'किसके इशारे पर CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ...' जेपी नड्डा से देर रात मिले डिप्टी CM तो बोली कांग्रेस
जेपी नड्डा से केपी मौर्य की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए. इनमें केपी मौर्य कुछ लोगों के साथ बैठक के बाद जेपी नड्डा के कमरे से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस बीच, कुछ मीडिया वालों ने उन्हें आवाज दी मगर वह नहीं पलटे. धीमी चाल में केपी मौर्य और उनके साथी आगे बढ़ गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में जेपी नड्डा से तब मिले जब यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं माना जा रहा है. हालिया बयानों और सियासी घटनाक्रमों के आधार पर कयास लगाए गए कि टसल (झगड़ा) चल रही है. हालांकि, यह प्रत्यक्ष तौर पर नहीं नजर आई. दरअसल, हाल ही में लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक में केपी मौर्य ने कहा था, संगठन सरकार से बड़ा है.
चूंकि, यूपी में अब 10 सीटों पर विधानसभा के उप-चुनाव (अक्तूबर, 2024 के आस-पास) होने हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में कहा गया कि केपी मौर्य की जेपी नड्डा से इसी मुद्दे पर बात हुई होगी. हालांकि, जानकारों के एक धड़े का यह भी कहना है कि चर्चा सिर्फ उप-चुनाव तक नहीं रही होगी. दोनों के बीच और भी बातें हुई होंगी.
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी 'आईएएनएस' ने बताया कि केपी मौर्य और जेपी नड्डा के बीच यूपी के राजनीतिक हालात, राज्य में आए लोकसभा चुनाव के नतीजे, प्रदेश सरकार के कामकाज, प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच तालमेल और समन्वय सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.
ताजा घटनाक्रम के बाद कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी बदलाव की दिशा में बढ़ रही है. अंदरखाने यह भी कहा जाता है कि केपी मौर्य का अपना धड़ा है. बैठकों के दौर के बीच दूसरी ओर यह भी सवाल उठाए गए कि आखिरकार यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम जेपी नड्डा से मिलने क्यों नहीं आए या सीएम दिल्ली क्यों नहीं पहुंचे?
रोचक बात है कि केपी मौर्य के बाद रात 10 बजे के आस-पास यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. दोनों के बीच क्या कुछ बात हुई? यह तो फिलहाल साफ नहीं हो पाया मगर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि क्या यूपी में यह बड़े बदलाव की तैयारी है?
कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने केपी मौर्य का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर कहा, केपी मौर्य लगातार दिल्ली में जेपी नड्डा से मिल रहे हैं. राज्य में योगी के खिलाफ बगावत का मोर्चा इन्होंने ही संभाला है. किसके इशारे पर यह कर रहे हैं, इतना तो आप सब जानते ही हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि यह साहेब विधानसभा चुनाव हारे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -