Uttar Pradesh By Polls: यूपी के 2 लड़के और 10 सीटें, SP-Congress को यहां चबाने पड़ सकते हैं लोहे के चने
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में विधायकों के सांसद बनने से यूपी विधानसभा की नौ सीटें खाली हुई हैं, जबकि एक सीट सपा विधायक को सजा होने के बाद रिक्त हुई. ऐसे में कुल 10 सीटों पर उप-चुनाव होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकौन-कौन सी 10 सीटों पर होना है उप-चुनाव?: करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर.
चुनावी आंकड़ों को देखें तो 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इनमें से पांच सीटें समाजवादी पार्टी ने और एक सीट राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने जीती थी. हालांकि, तब रालोद का गठबंधन सपा से था और तीन सीटें भाजपा जीती थी. एक सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के खाते में गई थी.
ऐसी चर्चा है कि उप-चुनाव तो 10 सीटों पर होगा लेकिन इनके परिणामों का प्रभाव सत्ता (मनोबल आदि के रूप में) पक्ष और विपक्ष दोनों पर जरूर पड़ेगा.
सियासी गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जो प्रदर्शन किया है, उसके आधार पर वह अधिक सीटों की डिमांड कर सकती है. वह उप-चुनाव में सपा से मोलभाव की स्थिति में नजर आ सकती है.
इतना ही नहीं, यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस यूपी विधानसभा के उपचुनाव में उसी स्पिरिट (सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के संदर्भ में) के साथ काम करेगी, जैसे उसने लोकसभा चुनाव में किया था.
यूपी में जिन सीटों पर उप-चुनाव होना है, उनमें सबसे हॉट सीट करहल मानी जा रही है. अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है.
ऐसा बताया गया कि करहल (यादव बहुल) के लिए सपा के पास प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है. हालांकि, अभी तक किसी का नाम नहीं तय किया गया है, जबकि बीजेपी भी वहां तगड़ा उम्मीदवार तलाश रही है. माना जा रहा है कि यहां सपा-कांग्रेस को लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -