Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elections 2024: यूपी बीजेपी में नहीं है सब ठीक? हार के बाद CM योगी-डिप्टी CM के बयान आए विपरीत
उत्तर प्रदेश (यूपी) में हुए आम चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी-सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जो बयान आए, उन्होंने सूबे में सियासी आग को और भड़का दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ में रविवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम ने कार्यकर्ताओं के अतिआत्मविश्वास को हार की वजह बताया तो केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन-सरकार में बड़े छोटे का फर्क समझाया.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. हार के बाद डिप्टी सीएम के इस रिएक्शन पर लोग अटकलें लगाने लगे कि क्या वह कोई इशारा करना चाह रहे हैं या फिर सवाल उठा रहे हैं?
यूपी की हार पर सूबे के दो बड़े नेताओं के दो तरह के बयान सामने हैं. दोनों का माइक्रो विश्लेषण करेंगे तो आप यह पाएंगे कि दोनों एक दूसरे के पूरक नहीं बल्कि विपरीत दिशा में जाते हुए नजर आ रहे हैं.
सीएम ने जहां अति आत्मविश्वास की बात कहकर कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा किया, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह कहने की कोशिश की कि अब कार्यकर्ताओं की बात सुने जाने की जरूरत है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से अब तक यूपी की हार पर कई कारण सामने आ चुके हैं. हालांकि, जिस तरह नेताओं के बयान आए, वे बताने के लिये काफी हैं कि बीजेपी में सब ठीक नहीं है.
सबसे रोचक बात है कि यूपी के शीर्ष बीजेपी नेताओं की ताजा टिप्पणियां ऐसे वक्त पर आई हैं, जब कुछ समय बाद ही राज्य में विधानसभा की 10 सीटों पर उप-चुनाव होने हैं. यह अक्तूबर के आसपास होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -