Uttar Pradesh By Elections 2024: यूपी उप-चुनाव से पहले बुरा फंसीं SP और BJP, ये दिक्कत बन सकती है दोनों के गले की हड्डी!
उत्तर प्रदेश (यूपी) की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव से पहले न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) की चिंता बढ़ गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, यूपी के ये दोनों ही प्रमुख और प्रबल दल धर्मसंकट जैसी स्थिति में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में सियासी मार भी हो जाए.
सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया कि यूपी में जिन 10 सीटों पर उप-चुनाव होना है, उनमें से चार सीटों पर बीजेपी के सहयोगियों की पैनी नजर है.
जहां दो सीटें (मझवां और कटहरी) बीजेपी से निषाद पार्टी चाहती है, वहीं दो सीटों (मीरापुर और खैर सीट) को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) अपने पास देखना चाहता है.
वैसे, अनुप्रिया पटेल के अपना दल (सोनेलाल) और ओपी राजभर की सुभासपा की ओर से फिलहाल बीजेपी पर दबाव नहीं बनाया गया है पर वे घटकों के पास सीटें चाहते हैं.
इस बीच, सियासी गलियारों में यह भी कहा गया कि बीजेपी आठ सीटों पर यूपी विधानसभा का उप-चुनाव लड़ेगी, जबकि 10 में से सिर्फ दो सीटें ही वह सहयोगियों को देगी.
उधर, विपक्षी इंडिया ब्लॉक के तहत सपा और कांग्रेस का गठजोड़ है. कांग्रेस चाहती है कि वह यूपी विस के उप-चुनाव में गाजियाबाद, मीरापुर और फूलपुर सीट से ताल ठोंके.
फिलहाल साफ नहीं है कि कांग्रेस को तीन सीटें मिलेंगी या नहीं पर सूत्रों के हवाले से यह जरूर कहा गया था कि सपा 'गिव एंड टेक' फॉर्मूले के तहत कांग्रेस को दो सीटें दे सकती है.
चंद्रशेखर आजाद की एएसपी और मायावती की बसपा भी उप-चुनाव में किस्मत आजमाएगी. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी और सपा कहीं घटकों के प्रेशर में फंस तो नहीं जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -