Uttar Pradesh By Polls: कितनी सीटों पर लड़ेगी चंद्रशेखर आजाद की ASP? किया साफ पर जताया ये अंदेशा
यह पूछे जाने पर कि आप लोग तीन सीटों पर लड़ेंगे? 'दि इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में भीम आर्मी के मुखिया ने बताया कि हम सूबे की सभी 10 सीटों पर उप-चुनाव में ताल ठोकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रशेखर आजाद ने बताया, उप-चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हमारे पास हर सीट के लिए ढेर सारे उम्मीदवार हैं. हम उप-चुनाव जीतने जा रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान एएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी अंदेशा जताया, ऐसा हो सकता है कि विपक्ष और सरकार मिलकर हमसे लड़ें.
प्लेन और बड़ी गाड़ियों में घूमने को लेकर हुई खुद की आलोचना से जुड़े सवाल पर चंद्रशेखर आजाद आगे बोले, क्या पिछड़ी जाति के लोग प्लेन में नहीं बैठ सकते हैं?.
चंद्रशेखर आजाद के अनुसार, नरेंद्र मोदी आठ करोड़ रुपए के प्लेन में सफर कर सकते हैं पर क्या मैं एक हेलीकॉप्टर में भी नहीं जा सकता हूं? अगर मेरे वश में होता तो मैं सभी सहयोगियों को हेलीकॉप्टर मुहैया करा देता.
भीम आर्मी चीफ ने दावा किया, देश की करोड़ों महिलाओं ने आज तक कभी प्लेन या हेलीकॉप्टर नहीं देखा है. वे गरीबी में ही पैदा होते हैं और उसी में मर जाते हैं. यहां तक कि करोड़ों महिलाओं ने एसी ट्रेन में यात्रा नहीं की है.
मायावती की लोकप्रियता कम होने को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, किसी भी दल या संगठन की ताकत उसकी विचारधारा होती है. जब यही बदल जाए तब कैडर भी बदल जाता है.
चंद्रशेखर आजाद बोले कि कांशीराम के निधन के बाद कई सारी चीजें बदलीं हैं. मैं मायावती का सम्मान करता हूं. बसपा नेतृत्व को ही उनकी लोकप्रियता कम होने के कारण मालूम होंगे.
एएसपी चीफ आगे बोले, अनुसूचित जाति की महिला का सत्ता में आना बड़ा कठिन होता है. मैं उन पर (मायावती) पर कमेंट नहीं करूंगा. मेरे पास इसका अधिकार नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -