Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी उपचुनाव से पहले CM योगी ने बनाई 'स्पेशल 30' की टीम! लिस्ट में नहीं हैं दोनों डिप्टी CM, जानें किसे मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के भीतर की कलह सुर्खियों में बनी हुई है. इधर, बीजेपी में भयंकर उथल-पुथल के बीच लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (17 जुलाई) मंत्रियों की बैठक बुलाई, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम मौजूद नहीं थे. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आने वाले उपचुनाव के लिए टीम स्पेशल 30 बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टीम में सबसे बड़ी और हैरान करने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम यानी केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक इस स्पेशल टीम 30 का हिस्सा नहीं हैं. सीएम योगी ने अपने स्पेशल 30 के जरिए आने वाले यूपी उपचुनाव जीतने की रणनीति बनाई है. जो पूरी जिम्मेदारी को संभालेंगी. इन मंत्रियों पर प्रदेश की सभी सीटों को जीतने की जिम्मेदारी होगी.
वहीं, मीरापुर विधानसभा सीट के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और के पी मलिक को प्रभारी बनाया गया है. जबकि, कुंदरकी विधानसभा में यहां कैबिनेट से प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी बनाए गए हैं.
इसके अलावा गाजियाबाद सीट से कैबिनेट से प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री बृजेश सिंह और कपिल देव अग्रवाल को जिम्मेदारी मिली है. साथ ही अलीगढ़ की खैर विधानसभा से कैबिनेट से प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को बनाया गया है और दूसरी ओर प्रभारी यहां पर संदीप सिंह जो कि राज्यमंत्री हैं उन्हें बनाया गया है.
इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण करहल सीट पर कैबिनेट से प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, राज्यमंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह को बनाया गया है. वहीं, कानपुर की शीशामऊ सीट से कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को जिम्मेदारी मिली है.
फूलपुर विधानसभा से यहां कैबिनेट से प्रभारी मंत्री राकेश सचान रहेंगे और राज्यमंत्री प्रभारी दयाशंकर सिंह होंगे. इसके साथ ही बीजेपी के लिए सबसे परेशानी का सबब बनी यहां विधानसभा मिल्कीपुर जो कि सबसे अहम सीट मानी जा रही है. यहां कैबिनेट से प्रभारी मंत्री रहेंगे सूर्य प्रताप शाही और वहीं बात करें प्रभारी राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सत्तीश शर्मा संभालेंगे.
कटेहरी विधानसभा सीट से स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, मंझवा सीट से अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविन्द्र जासवाल और रामकेश निषाद मोर्चा संभालेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -