एक्सप्लोरर
कांग्रेस उम्मीदवार Archana Gautam को बदनाम करने पर विरोधियों पर बरसीं प्रियंका गांधी, जानें क्यों हो रहा है विवाद
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/39e8d475c9e1d1a2957a1b93a8cfd225_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हैं अर्चना गौतम
1/10
![प्रियंका गांधी ने मेरठ ज़िले के हस्तिनापुर से कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर कड़े अलफाज़ में नाराजगी जाहिर की है. अर्चना गौतम को बिकिनी पहनने और उनके कपड़ों को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. अर्चना साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया प्रतियोगिता का खिताब जीत चुकी हैं और इस बार के यूपी चुनाव में किस्मत आज़मा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/b73dfd7d7a4bda74987f11989dd22485efe8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका गांधी ने मेरठ ज़िले के हस्तिनापुर से कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर कड़े अलफाज़ में नाराजगी जाहिर की है. अर्चना गौतम को बिकिनी पहनने और उनके कपड़ों को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. अर्चना साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया प्रतियोगिता का खिताब जीत चुकी हैं और इस बार के यूपी चुनाव में किस्मत आज़मा रही हैं.
2/10
![मंगलवार को प्रियंका गांधी ने एक फेसबुक लाइव के दौरान कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/394659692a460258b45a99f1424ea357997e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगलवार को प्रियंका गांधी ने एक फेसबुक लाइव के दौरान कहा "अर्चना ने काफी संघर्ष किया है और जिस तरह से उन पर कीचड़ उछाला जा रहा हूं और मीडिया उनसे उनके कपड़ों और शादी के बारे में सवाल पूछ रहा है, मैं कहना चाहती हूं कि आखिर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी अन्य व्यक्ति से यह सवाल क्यों नहीं पूछते? आप आखिर क्यों अर्चना को जलील करना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए कि वह महिला हैं?"
3/10
![आपको बता दें कि 14 जनवरी को प्रियंका गांधी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें से एक हस्तिनापुर प्रत्याशी अर्चना गौतम भी थीं. नाम के एलान के बाद से ही अर्चना लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/d4846f9dffceac189d8867b8564fa645813ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि 14 जनवरी को प्रियंका गांधी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें से एक हस्तिनापुर प्रत्याशी अर्चना गौतम भी थीं. नाम के एलान के बाद से ही अर्चना लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
4/10
![अर्चना गौतम कई फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं और बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर हैं. अर्चना के टिकट मिलने पर बवाल भी खूब हो रहा है. यहां तक कि हिंदू महासभा आपत्ति जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/5bc5e5fc50154768012dbc808a7b88b700ca1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना गौतम कई फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं और बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर हैं. अर्चना के टिकट मिलने पर बवाल भी खूब हो रहा है. यहां तक कि हिंदू महासभा आपत्ति जा चुका है.
5/10
![अर्चना गौतम ने नवंबर 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन किया और फरवरी में कांग्रेस की पहली लिस्ट में जगह पाने में कामयाब हो गईं. अर्चना गौतम तबसे चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि अपने बारे में ट्रोल किए जाने पर अर्चना फ़िल्मों से राजनीति में आने वाली महिलाओं के नाम गिनाती हैं. लगातार हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि उनके दलित होने की वजह से उन्हें अपमानित किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/40d42333eb0082959821a3e77e8b8c6f385fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना गौतम ने नवंबर 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन किया और फरवरी में कांग्रेस की पहली लिस्ट में जगह पाने में कामयाब हो गईं. अर्चना गौतम तबसे चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि अपने बारे में ट्रोल किए जाने पर अर्चना फ़िल्मों से राजनीति में आने वाली महिलाओं के नाम गिनाती हैं. लगातार हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि उनके दलित होने की वजह से उन्हें अपमानित किया जा रहा है.
6/10
![चुनाव में अर्चना का मुक़ाबला बीजेपी प्रत्याशी दिनेश खटिक से है. जबकि दूसरी तरफ़ एसपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे योगेश वर्मा भी टक्कर देने मैदान में उतरें हैं. योगेश वर्मा साल 2007 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायकी का स्वाद चख चुके हैं और उसके बाद भी भाग्य आज़माते रहे हैं. हालांकि इस बार उनके मुताबिक उनकी सीधी सीधी लड़ाई बीजेपी से है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/da6ce27928ace47e9f1808f50abd360f4db5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चुनाव में अर्चना का मुक़ाबला बीजेपी प्रत्याशी दिनेश खटिक से है. जबकि दूसरी तरफ़ एसपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे योगेश वर्मा भी टक्कर देने मैदान में उतरें हैं. योगेश वर्मा साल 2007 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायकी का स्वाद चख चुके हैं और उसके बाद भी भाग्य आज़माते रहे हैं. हालांकि इस बार उनके मुताबिक उनकी सीधी सीधी लड़ाई बीजेपी से है.
7/10
![अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था. बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/1a605b32ad952a9ece04003bbb9937215a28f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था. बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है.
8/10
![अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं. वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/7c714d129f85a8500b32eb767272b80c56747.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं. वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं.
9/10
![हस्तिनापुर के जातीय समीकरण की बात करें तो गुर्जर और मुस्लिम बहुल हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या लगभग तीन लाख 42 हज़ार 314 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,87,884 और महिला मतदाता 1,54,407 है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/0cdc5a90dd014bf4f86ba9ea3925f33e6de4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हस्तिनापुर के जातीय समीकरण की बात करें तो गुर्जर और मुस्लिम बहुल हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या लगभग तीन लाख 42 हज़ार 314 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,87,884 और महिला मतदाता 1,54,407 है.
10/10
![गौरतलब है कि अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी की मुहिम लड़की हूं, लड़ सकती हूं से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा था. लेकिन सियासी पारी ठीक से अभी शुरू भी नहीं हुई और उन्हें विरोधियों के कुतर्कों से लड़ना पड़ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/c6a8f2cb2647e7d2ac97a937ce9b4e52bc7b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी की मुहिम लड़की हूं, लड़ सकती हूं से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा था. लेकिन सियासी पारी ठीक से अभी शुरू भी नहीं हुई और उन्हें विरोधियों के कुतर्कों से लड़ना पड़ रहा है.
Published at : 18 Jan 2022 11:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion