Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttar Pradesh Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में BJP का जलवा, रुझानों में फिर से योगी सरकार, सपा को लगा झटका
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इन नतीजों में फिलहाल पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आती नजर आ रही है. वहीं 403 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में फिलहाल करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बने हुए हैं. वहीं बीजेपी के एसपी सिंह बघेल पीछे हैं.
चुनावी रुझान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की सुभावती पीछे हैं.
अखिलेश यादव ने चुनावी नतीजों वाले दिन बयान दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!'
वहीं यूपी चुनाव को लेकर शुरुआती रुझानों को देखकर किसान नेता राकेश टिकैट ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जनता ने तो वोट दिया नहीं है. ये जनता का वोट नहीं है. ये मशीन का वोट है. देश में चुनाव बैलेट से होना चाहिए.'
इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं.'
वहीं चुनावी नतीजों के दौरान एबीपी न्यूज़ का भी जलवा कायम रहा है. लखनऊ के मतगणना केंद्र पर एबीपी न्यूज़ देखा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -