पांचवें चरण में लोगों में दिखा उत्साह, वोटिंग बूथ पर नज़र आई लंबी कतारें, देखें मतदान से जुड़ी 10 तस्वीरें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार शाम पांच बजे तक औसतन 53.93 प्रतिशत वोट पड़े. कुछ जगहों पर ज्यादा वोटिंग हुई तो कुछ जगहों पर कम वोट पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. वोट शाम छह बजे तक पड़े. लोगों में वोटिंग को लेकर काफी जोश दिखाई दिया.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता थे, जिनमें से तमाम लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया.
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान हुआ.
पांचवें चरण के चुनाव पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान के दौरान कुल 377 मामले आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के दर्ज किए गए, जिन पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है. वहीं शाम 6 बजे तक चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आयी हैं.
कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया. आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. वोट डालने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें. हम प्रदेश में 300 से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं. हम यहां प्रयागराज में 12 में से 12 सीटें जीत रहे हैं.
पांचवें चरण की वोटिंग के बीच रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- भारत का पराक्रम दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता. ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं, उनके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते इसलिए ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है.''
उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. राज्य के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा,BJP की सरकार बनने जा रही है. 2017 से पहले विकास, क़ानून व्यवस्था चरमरा रखी थी. अब लोगों को लगता है कि मैं उन्हें शांति, विकास दे पाया हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -