एक्सप्लोरर
Vikas Divyakirti interview: देश का अगला PM पीएम कौन, विकास दिव्यकीर्ति ने लिया चौंकाने वाला नाम, कहा- बस लिबरल हो जाएं
Vikas Divyakirti On CM Yogi: विकास दिव्यकीर्ति ने कहा की योगी जी बड़े बढ़िया नेता हैं. कई मामलों में उनका स्टेट फॉरवार्ड अंदाज बहुत काम आता है. लेकिन बुलडोजर के मामले को लेकर डाउट में रहता हूं.

योगी आदित्यनाथ के पीएम बनने को लेकर क्या बोल गए विकास दिव्यकीर्ति
1/7

विकास दिव्यकीर्ति योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी बात कह दी है. न केवल उनके काम की प्रशंसा की बल्कि उन्होंने यूपी के सीएम के प्रधानमंत्री बनने की बात भी कही.
2/7

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि योगी जी बड़े बढ़िया नेता हैं. कई मामलों में उनका स्टेट फॉरवार्ड अंदाज बहुत काम आता है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर डाउट में रहता हूं कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के मामले को लेकर क्या कहें.
3/7

उन्होंने कहा कि हमारे दो इंस्टिट्यूट हैं, जिसमें से एक उत्तर प्रदेश में भी है. मैंने जब छात्राओं से पूछा कि कैसा है यूपी का सिस्टम तो छात्राओं ने बताया कि अब हमें शाम को निकालने के बाद डर नहीं लगता. उन्होंने कहा कि मैं वहां रहता नहीं हूं इसलिए मुझे वहां की स्थिति के बारे में ज्यादा पता नहीं है.
4/7

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि वह 5 साल पहले इलाहाबाद गए थे. उन्होंने कहा, हमें बताया गया कि यहां गुंडागर्दी बहुत ज्यादा है. लोग आएंगे और इंस्टिट्यूट पर बम फेंक कर चले जाएंगे. उसके 2 साल पहले योगी जी सीएम बने थे. इसलिए हम मेंटली तैयार थे. उन्होंने कहा कि बड़ी दिलचस्प बात है कि आज 5 साल हो गए कोई नहीं आया हमारे पास.
5/7

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में कई चीजें काफी दुरुस्त हुई हैं. सरकार में, एविएशन में, सड़कों में, एक्सप्रेसवे में डेवलपमेंट तो दिखता है, लेकिन कुछ मामलों में ऑब्जेक्शन होनी चाहिए और मुझे भी है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में इन्हीं कामों को लेकर जनता ने जवाब दिया है या कुछ और बात है. वह मैं नहीं जानता, लेकिन योगी जी को थोड़ा लिबरल होना पड़ेगा. योगी जी का स्वभाव अलग है. उनका बड़ा नेता होना ही उनके स्वभाव पर टिका हुआ है. वही उनकी यूएसपी है.
6/7

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उन्हें उम्मीद ठीक ठाक है. अभी उनकी उम्र बहुत कम है. राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ दोनों की उम्र 52 साल है. आज से 10 से 15 साल बाद हम इन दोनों को पीएम के रूप में देखेंगे. कभी न कभी...
7/7

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जो परिणाम सामने आए उसके बाद राहुल गांधी का कॉन्फिडेंस बढ़ा भी होगा. कहीं ना कहीं जनता ने राहुल गांधी को सीरियस और सुरक्षित नेता मनाना शुरू कर दिया है. अगर वह इसी ट्रैक पर चलते रहे तो 2034 में या शायद 2029 में लॉटरी खुल जाए.
Published at : 22 Jul 2024 07:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
