Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Elections 2024: जिन विनेश फोगाट को मिले थे करोड़ों के ऑफर, उनके कांग्रेस जॉइन करने का सामने आ गया असल कारण!
रेसलर से पॉलिटीशियन बनीं विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उनका मानना है कि सर्वाइव करने के लिए पावर जरूरी है. बीजेपी के पूर्व सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी सियासी शक्ति के चलते सर्वाइव कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने बताया, मैंने राजनीति में नहीं जाने का फैसला लिया था पर बाद में समझ आया कि बदलाव के लिए पॉलिटिक्स में जाना पड़ेगा. लोगों ने कहा था कि मेरी साख खराब होगी लेकिन वैसा नहीं हुआ. उल्टा लोग मुझे दुआएं दे रहे हैं. पॉलिटिक्स में आना ऊपर वाले की इच्छा है और मैं किस्मत के रास्ते पर चल रही हूं.
राजनीति को लेकर विनेश फोगाट बोलीं, पॉलिटिक्स में आराम नहीं मिलता है पर हम दो साल पहले (प्रदर्शनों के संदर्भ में) इसमें उतरे थे. हमारे पैर उस गंदगी में टिक चुके थे. ऐसे में या तो डूबते हैं या फिर तैरते हैं. अगर आप तैरते हैं, तब कई लोगों को बचाते हैं. हमारे पास जिम्मेदारी है और जबतक आप पावर में नहीं होते, तब तक कुछ नहीं कर सकते हैं.
विनेश फोगाट के मुताबिक, मुझे सलाह दी गई थी कि मैं गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) शुरू कर लूं. मुझे करोड़ों के ऑफर (स्पॉन्सरशिप के संदर्भ में) मिल रहे थे. आप बड़ी रकम से परिवार का ख्याल रख सकते हैं पर इस स्थिति में आप दूसरों की मदद नहीं कर सकते हैं. मैं पैसे लेकर घर पर नहीं बैठना चाहती थी. मैं कैसे समस्याओं को सुलझाती? हमें पावर की जरूरत है. आपको सिस्टम में दाखिल होना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर विनेश फोगाट ने कहा, पहलवानों के मुद्दे पर उनक चुप रहना बहुत ही निराशाजनक था. वह लगातार एथलीट्स से मिलते रहते हैं और कुछ न कुछ करते भी रहते हैं मगर सबकुछ जानकर भी चुप रहना तो खेल और खिलाड़ियों के लिए उनके प्रेम को नहीं दर्शाता है. वह सिर्फ और सिर्फ ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश (यूपी) के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर पूछे जाने पर एथलीट विनेश फोगाट ने अंग्रेजी अखबार को बताया, वह बेहद ही सच्चे इंसान हैं. वह बहुत सीधी और सपाट बात करते हैं.
कांग्रेस को जॉइन करने के पीछे का कारण बताते हुए विनेश फोगाट ने कहा, हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा ने हमेशा से खेल को बढ़ावा दिया है. टोक्यो ओलंपिक्स के बाद जो शुरुआती कॉल्स आए थे, उनमें से उनका भी फोन था. देश और हरियाणा में दो ही बड़ी पार्टियां (बीजेपी और कांग्रेस) हैं.
विनेश फोगाट ने बताया कि वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिली हैं. वे जिस तरह से उनसे बात करते थे, वह तरीका बहुत अलग था. उन्हें लगता था कि मानो वे मम्मी-पापा की तरह बात कर रहे हों. धरने के समय कांग्रेस की तरफ से पहलवानों को बड़ा सम्मान मिला. प्रियंका गांधी वाड्रा खीर और टॉप लेवल सब्जियों के डिब्बे भिजवाती थीं. उनके पति भी प्रदर्शनस्थल पर आते थे. उन्होंने इसकी कोई पब्लिसिटी नहीं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -