VIP Candidate Result: शिवराज के 12, गहलोत के 17 मंत्री हारे चुनाव, जनता ने 43 दिग्गजों को दिखाया सत्ता से बाहर का रास्ता
तेलंगाना के वीआईपी कैंडिडेट और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में उतर थे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें BRS के एम गोपीनाथ ने करीब 16 हजार वोटों से हरा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेलंगाना से बीजेपी उम्मीदवार राजा सिंह ने गोशमहल निर्वाचन क्षेत्र में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. उन्होंने अपनी नज़दीकी प्रतिद्वंदी को 80 हजार वोटो से हराया है. वो तेलंगाना के वीआईपी कैंडिडेटों में से एक है.
तेलंगाना में भले ही कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की हो, लेकिन उनके वीआईपी उम्मीदवार और कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा. वो तेलंगाना की कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे थे, जहां उन्हें बीजेपी के वेंकटरमण रेड्डी ने शिकस्त दे दी.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की, लेकिन MP के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया से हार गए. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मिश्रा ने 8800 वोटों से हरा दिया.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के वीआईपी उम्मीदवार थे. उन्होंने अपनी सीट पर जीत हासिल की, लेकिन उनकी कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई.
राजस्थान में बीजेपी में जीत का परचम लहराया. उन्होंने कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया. बीजेपी की वीआईपी कैंडिडेट धौलपुर की महारानी वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से 53 हजार से अधिक वोटों से जीत गईं.
राजस्थान में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने राजस्थान में वापसी करते हुए कांग्रेस को धूल चटा दी. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से वीआईपी कैंडिडेट सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से जीतने में सफल हुए. उन्होंने 29 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया. इस दौरान बीजेपी के वीआईपी कैंडिडेट और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से जीत गए हैं.
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है. यहां कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. इस दौरान सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात हुई कि तेलंगाना के वीआईपी कैंडिडेट और मुख्यमंत्री केसीआर कामारेड्डी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. उनको बीजेपी के वेंकटरमण रेड्डी ने धूल चटा दी. केसीआर के अलावा उनके 5 मंत्री भी चुनाव में हार गए. इनमें वनपार्थी से एसएन रेड्डी, ईडी राव, पी अजय कुमार और श्रीनिवास गौड़ा शामिल है.
देश के 4 राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 राज्यों में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. हालांकि, इस दौरान बीजेपी के कई बड़े चेहरे को हार का सामना करना पड़ा है. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से जरूर जीते, लेकिन उनके कैबिनेट के 10 से ज्यादा मंत्री हार गए. इनमें से नरोत्तम मिश्रा एक बड़ा चेहरा है, जो दतिया सीट से हार गए. इसके अलावा हरदा से कमल पटेल, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन.
राजस्थान के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अशोक गहलोत चुनाव जीत गए हैं. हालांकि, उनकी पार्टी राज्य में चुनाव हार गई है. इस बार उनके पार्टी के लगभग 25 मंत्रियों में से 17 लोगों को हार का सामना करना पड़ा है. इनमें गोविंद राम मेघवाल भी शामिल हैं, जो खाजूवाला में बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल से हार गए.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कब्जा करते हुए कांग्रेस को हारा दिया. हालांकि, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव जीत गए हैं. ये छत्तीसगढ़ के वीआईपी कैंडिडेट में से एक हैं. दूसरी तरफ इनकी पार्टी में मौजूद 13 मंत्रियों में से 9 को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इनमें हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंह देव और स्टेट होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू शामिल हैं.
राजस्थान में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के तरफ से वीआईपी कैंडिडेट राज्यवर्धन सिंह राठौर राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी वीआईपी कैंडिडेट कैलाश विजयवर्गीय ने राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी को हार का स्वाद चखा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -