WB Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में 696 बूथों पर वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा में डाले जा रहे वोट, तस्वीरें
देश के कई राजनितीक दलों के विरोध के बाद चुनाव आयोग ने एक बैठक की, जिसमें बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ और हिंसा की खबरों पर गौर किया गया. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन सभी जगहों पर जहां मतदान प्रभावित हुआ, वहां फिर से वोटिंग कराने का आदेश पारित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुल 19 जिलों के 690 से अधिक बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव आयोग ने कहा, हर बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहेंगे.
पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. जहां वोटिंग के दिन कई जिलों के मतदान केंद्रों पर भाड़ी हिंसा की घटनाएं हुई थी, जिसमें कई लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हो गई थी.
जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई है, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 175 बूथ हैं, उसके बाद मालदा में 109 बूथ हैं. वहीं हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है. कूच बिहार में 53, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर 42, दक्षिण 24 परगना 36, पूर्व मेदिनीपुर 31 और हुगली में 29 सीटों पर फिर से वोटिंग हो रही है..
एक अधिकारी ने कहा, दार्जिलिंग, झाड़ग्राम और कलिम्पोंग जिलों में कोई पुनर्मतदान नहीं होगा. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में फिर से मतदान होगा.
इन बूथों पर फिर से चुनाव करवाए जाने की घोषणा के बाद, बीती देर रात फिर से एक घटना की खबर आई है. मुर्शिदाबाद के खारग्राम में पथराव की सूचना के बाद इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस की एक गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -