ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP में शामिल होने को लेकर क्या बोले सचिन पायलट? आप भी जान लीजिए
कांग्रेस नेता सचिन पायलट हाल में ही अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जहां पर उन्हें सवाल किया गया कि आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा नेता UPA सरकार में मंत्री थे. इसके बाद ये सभी नेता पार्टी से अलग हो गए. क्या कांग्रेस नेतृत्व अपने युवा नेताओं को संभाल नहीं पाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वो लोग अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. कई लोग शुरुआत कहीं से करते हैं और अंत कहीं से. मैंने शुरू भी पार्टी में किया है. अंत भी यहीं पर करूंगा.
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी उम्र अभी 46 साल की है. पार्टी से मुझे बहुत कुछ मिला है. पद और पोस्ट वाले बहुत से लोग होते हैं. इस समय 70-72 मंत्री हैं, लेकिन आप 25 के नाम बता दीजिए. लेकिन लोग उन्ही को याद रखते हैं, जो मेहनत करते हैं और मन जीतने का काम करते हैं. जनता ही ताकत है. कुर्सी और पद आता जाता रहता है.
खुद के नाराज होने को लेकर उन्होंने कहा, राजनीती में रूठना मुद्दों पर आधारित होता है. मैं भी किसी व्यक्ति विशेष से रूठ गया था. मेरी नेता ने मेरी बात को माना और इस बार हम 72 जीतकर आए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे कहने पर काम हुआ है और इसका लाभ पार्टी को मिला है. अगर मैं पेपर लीक, कार्यकर्ताओं को सम्मान न देने की बात करता हूं तो इसका लाभ पार्टी को ही मिलता है.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो वो अगले मुख्यमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा, 'अभी कुछ नहीं कह सकते. मैं भी इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. अभी भी 4 साल बाकि हैं.
बता दें कि जितिन प्रसाद 9 जून, 2021 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वो इस समय केंद्रीय राज्यमंत्री हैं.
वहीं, अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो उन्होंने 2020 में बीजेपी ज्वाइन की थी. वो भी इस समय केंद्रीय मंत्री हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -