Narendra Modi: चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी से मंत्रियों को मिली डोज, PM ने समझाया कि कौन सा काम करना है रोज!
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में 28 अगस्त, 2024 को बड़ी बैठक ली, जिसमें उन्होंने मंत्रियों को आगे का रास्ता दिखाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुषमा स्वराज भवन में लगभग पांच घटे चली मैराथन बैठक में पीएम करीब 40 मिनट तक बोले. उन्होंने इस दौरान नया नारा भी दिया.
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को बिना रुके काम करने की नसीहत दी और कहा कि वे 'परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इन्फॉर्म' के नारे पर बढ़ें.
मंत्रिपरिषद की मीटिंग में पीएम सरकार के काम, उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार और जनकल्याणकारी योजनाओं आदि पर बातचीत की.
मंत्रियों से पीएम ने यह भी कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिए भी जनता से जुड़ें, ताकि मैसेज साफ हो कि काम जिम्मेदारी से हो रहा है.
बैठक में मंत्रियों से कहा गया है कि वे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने-अपने मंत्रालयों के 10 बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दें.
मजेदार बात है कि बैठक के अंत में पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में मंत्रियों से यह भी कहा कि यह तो सिर्फ एक छोटी सी डोज थी.
सभी मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मंत्रियों को बिना रुके काम करने के तौर-तरीकों की आदत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -