Mulayam Singh Yadav Student Life: जब परीक्षा छोड़ कुश्ती की तैयारी में लग गए थे मुलायम सिंह यादव, उनके टीचर ने सुनाया था किस्सा
मुलायम सिंह यादव एक मंझे हुए राजनेता हैं. अपने राजनीतिक दांव से वह कब किसे चित्त कर दें इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. वैसे मुलायम सिंह यादव राजनीति के साथ ही कुश्ती के भी दांव-पेंच अच्छी तरह से जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुलायम सिंह यादव किशोरावस्था से ही पहलवानी करते थे. उनके पिता चाहते थे कि मुलायम पहलवानी में नाम कमाए.
मुलायम सिंह यादव कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी कुश्ती की प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे. उनसे जुड़ा एक किस्सा मुलायम के टीचर रहे उदय प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम में सुनाया था.
मुलायम सिंह यादव को कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ाने वाले उदय प्रताप सिंह ने बताया था कि एक बार परीक्षा से दो महीने पहले मुलायम कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने असम जा रहे थे. जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने मुलायम को समझाया कि ये पहलवानी छोड़ पढ़ाई में मन लगाओ.
उदय प्रताप सिंह ने मुलायम को समझाया कि पढ़ लिख लोगे तो कुछ बन जाओगे. अगर इसी तरह से परीक्षा को नजरअंदाज कर पहलवानी में लगे रहोगे तो फेल होना तय है.
बकौल उदय प्रताप मुलायम ने उन्हें पलट कर जवाब दिया कि आपका मुलायम फेल नहीं होगा कभी. ऐसा ही हुआ भी. जब रिजल्ट आए तो मुलायम पास हो गए.
ये किस्सा जब उदय प्रताप सुना रहे थे तब मंच पर ही बैठे अखिलेश यादव और मुलायम सिंह मुस्कुरा रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -