Raja Bhaiya Vs Mayawati: राजा भैया का मायावती संग रहा है 36 का आंकड़ा, कुंडा MLA ने कहा था- उन्हें छूकर गंदे नहीं करना चाहता हाथ
जब भी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की राजनीति की चर्चा होती है तब बसपा प्रमुख मायावती का जिक्र भी जरूर होता है. पिछले करीब 20 सालों से इन दोनों नेताओं के रिश्ते खराब हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकभी राजा भैया पर इस तरह के आरोप भी लगे कि उन्होंने मायावती को चप्पल दिखाई थी. हालांकि राजा भैया इस बात को कोरी अफवाह बताते हैं.
दरअसल बीजेपी के सपोर्ट से साल 2002 में मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं. तब राजा भैया निर्दलीय विधायक थे. मायावती के शासनकाल में राजा भैया पर पोटा जैसी धाराएं लगी थीं जिसके बाद उन्हें करीब एक साल जेल में रहना पड़ा था.
2003 में मायावती की सरकार का तख्तापलट हुआ और सपा के मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बन गए. सीएम बनने के बाद मुलायम ने राजा भैया पर से पोटा हटवा दिया था. बाद में उन्हें अपनी सरकार में मंत्री भी बनाया.
जेल से बाहर आने के बाद राजा भैया से मायावती के बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि बसपा चीफ ने राजनीतिक दुर्भावना के तहत झूठे और बेबुनियाद आरोपों में उन्हें जेल भेजा था.
राजा भैया से जब पूछा गया कि अब मायावती की सरकार चली गई है और मुलायम सिंह की सरकार आपके साथ है तो क्या आप मायावती पर जवाबी कार्रवाई करेंगे?
राजा भैया ने तब कहा था कि मैं मायावती को छू कर अपने हाथ गंदे नहीं करना चाहता. उन्होंने ये भी कहा मायावती जिस तरह से काम कर रही हैं वही उनके पतन का कारण बनेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -