एक डिप्टी सीएम PhD, दूसरे के पास डॉक्टरेट की उपाधि, क्या इनसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं सीएम भजनलाल शर्मा
दीया कुमारी के नाम की पहले मुख्यमंत्री पद के लिए काफी चर्चा थी, लेकिन बाद में भजनलाल शर्मा को सीएम और दीया कुमारी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया. राजस्थान के नए सीएम और दोनों डिप्टी सीएम काफी पढ़े लिखे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामांकन के दौरान, तीनों ने अपनी क्वालिफिकेशन की जानकारी एफिडेविट में चुनाव आयोग को दी थी. इसके मुताबिक, भजनलाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं, जबकि दीया कुमारी ने फाइन आर्ट्स में लंदन से डिप्लोमा किया है. वहीं, प्रेम चंद बैरवा ने पीएमडी की है.
दीया कुमारी ने अपने चुनावी हलफनामे में यह भी बताया कि उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है. एफिडेविट के मुताबिक, उन्होंने साल 1989 में लंदन से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग डिप्लोमा और पार्सन्स आर्ट एवं डिजाइन स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा, जयपुर की अमेटी यूनिवर्सिटी से उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर की अमेटी यूनिवर्सिटी से दीया कुमारी को डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त है.
नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एफिडेविट में बताया कि उन्होंने साल 1984 में दसवीं की थी और 1986 में उन्होंने 12वीं की. 1989 में बीए किया और 1993 में एमए की डिग्री हासिल की.
प्रेम चंद बैरवा की उम्र 54 साल है. वह दूसरी बार राजस्थान की दूदू विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. साल 2013 में वह इसी सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2018 के चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार बाबू लाल नागर से हार गए.
राजस्थान के डिप्टी सीएम बनने जा रहे प्रेम चंद बैरवा ने चुनाव आयोग को अपने एफिडेविट में बताया कि उन्होंने साल 2010 में राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -