Swati Maliwal: तलाक को जीवन की सबसे अच्छी घटना क्यों मानती हैं AAP की स्वाति मालीवाल? अरविंद केजरीवाल की गिनाई ये खूबियां
स्वाति मालीवाल उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजियाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने नोएडा के जेएसएस अकैडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री) की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 साल की उम्र में स्वाति मालीवाल झुग्गी-झोपड़ियों और गांवों में वॉलंटियरिंग करना चाहती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने 'एचसीएल' कंपनी की जॉब भी छोड़ दी थी.
अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन (2011) के सबसे युवा सदस्यों में शामिल रहीं स्वाति मालीवाल 'ग्रीनपीस इंडिया' (2013 में) के अलावा दिल्ली में विधायकों के साथ डेवलपमेंट कंसल्टेंट (2014 में) के तौर पर काम कर चुकी हैं.
साल 2015 में स्वाति मालिवाल को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की चीफ बनाया गया. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली स्वाति मालीवाल को पूर्व में रेप तक की धमकियां मिल चुकी हैं.
रोचक बात है कि स्वाति मालीवाल ने कभी कहा था कि उनकी कोई राजनीतिक महात्वाकांक्षा नहीं है. हालांकि, मौजूदा समय में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप का सक्रिय हिस्सा हैं.
'एबीपी लाइव पॉडकास्ट्स' की टीम को स्वाति मालीवाल ने बताया कि तलाक उनके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी. डीसीडब्ल्यू की पूर्व चीफ के मुताबिक, सात साल तक उन्हें 'टॉक्सिक मैरिज' (ऐसी शादी, जिसकी वजह से जिंदगी जहन्नुम बन जाए) झेलनी पड़ी थी.
स्वाति मालीवाल बोलीं कि उन्हें लगता था कि सब ठीक हो जाएगा पर नहीं हुआ. हालांकि, तलाक के बाद वह अच्छा महसूस करने लगी थीं. उन्होंने आगे बताया, तलाक को लेकर आज मुझे रत्ती भर भी मलाल नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी बचाने के मैंने पूरे प्रयास किए पर मैं फेल हुई.
घूमने और किताबें पढ़ने की शौकीन स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया कि वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं. दिल्ली के सीएम और आप संजोयक की दो खूबियों को गिनाते हुए वह बोलीं, अरविंद केजरीवाल इंटेलिजेट हैं और वह हर चीज में डिटेल्स (बारीकियां) देखते हैं.
स्वाति मालीवाल फिलहाल आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं. वह भक्ति और ज्ञान मार्ग के साथ गीता का सार में सबसे अधिक विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि कर्म ही सब कुछ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -