Yogendra Yadav: 'I.N.D.I.A. की आ सकती थीं 275 सीटें', 3 बड़ी कमियां गिना बोले योगेंद्र यादव- विपक्ष के आधे लोग तो...
सेफोलॉजिस्ट रह चुके योगेंद्र यादव ने बताया कि इंडिया ने जो किया, उसमें कई कमियां रहीं. परिस्थितियां विचित्र रहीं थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वराज अभियान से नाता रखने वाले योगेंद्र यादव के मुताबिक, इंडिया गठजोड़ 265 से 275 सीटें तक जीत सकता था.
'बीबीसी हिंदी' को दिए इंटरव्यू के दौरान योगेंद्र यादव ने वे गलतियां गिनाईं, जो इंडिया अलायंस ने चुनाव से पहले कीं.
योगेंद्र यादव बोले कि 'इंडिया' ने कॉमन शेयर्ड एजेंडा नहीं रखा. उन्हें छह माह पहले बताना था कि वे क्या काम करेंगे.
पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के अनुसार, उन्हें बड़ी उम्मीद थी कि इंडिया गठबंधन के लोग सड़क पर उतरकर कुछ करेंगे.
योगेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष को बड़े मैदान और रैली स्थल भर देने थे. अडानी के सवाल पर सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे.
राजनीतिक कार्यकर्ता संभावना जाहिर करते हुए कहा कि अगर विपक्ष के सारे नेता एक सुर में बोलते तो उसका असर होता.
सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर योगेंद्र यादव ने कहा कि हर रोज ऊटपटांग खबरें आती थीं. विपक्ष ने खुद इसका मौका दिया.
योगेंद्र यादव ने दावा किया कि उन्हें विपक्ष तैयार नहीं दिखता है. उसके कार्यकर्ताओं में आधे लोग बीजेपी की भाषा बोलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -