एक्सप्लोरर
‘वोटों के लिए भूल गए, आपके गांव को रजाकारों ने जलाया था’, सीएम योगी ने खरगे पर साधा निशाना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सीएम योदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महा गठबंधन सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है. उन्होंने खरगे के गांव की त्रासदी भी याद दिलाई.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस प्रमुख (मल्लिकार्जुन खरगे) वोटों के लिए अपने परिवार के बलिदान को भूल गए हैं. यूपी सीएम ने इस बात को कहते हुए 1948 की त्रासदी भी याद दिलाई.
1/7

खड़गे की बचपन की त्रासदी को याद करते हुए आदित्यनाथ ने बताया कि कैसे हैदराबाद निजाम के रजाकारों ने 1948 में उनका गांव को जला दिया था, जिसमें उनकी मां और बहन की मौत हो गई थी.
2/7

सीएम योगी ने कहा कि "खड़गे जी, मुझ पर गुस्सा मत होइए... अगर आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद निजाम पर गुस्सा करो. उन्होंने आपके गांव को जला दिया, हिंदुओं को बेरहमी से मार डाला और आपकी सम्मानित मां, बहन, आपके परिवार के सदस्यों को जला दिया.” यूपी सीएम ने खरगे से देश के सामने सच्चाई पेश करने की भी बात कही.
3/7

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "खड़गे इस सच्चाई को स्वीकार करने में हिचकिचा रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे मुस्लिम मतदाताओं के प्रति उनकी अपील को नुकसान पहुंच सकता है."
4/7

महा विकास आघाडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि MVA ने महाराष्ट्र को 'लव जिहाद' और 'भूमि जिहाद' का केंद्र बना दिया है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने खरगे के सच्चे योगी वाले बयान पर भी कटाक्ष किया.
5/7

सीएम योगी का बयान ऐसे समय आया जब खरगे ने कहा था कि एक 'सच्चा योगी' कभी 'बटेंगे तो कटेंगे' जैसी टिप्पणी नहीं करेगा और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल 'आतंकवादी' करते हैं.
6/7

खरगे ने कहा था, "कई नेता 'गेरुआ' वस्त्र पहनते हैं और सिर मुंडा लेते हैं, कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन जाते हैं. अगर आप संन्यासी हैं, तो 'गेरुआ' पहनें और राजनीति से दूर रहें."
7/7

खरगे को लेकर महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की आलोचना का जवाब दिया और कहा, "मैं एक योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र पहले आता है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए तुष्टिकरण की राजनीति पहले आती है."
Published at : 12 Nov 2024 09:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion