Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘वोटों के लिए भूल गए, आपके गांव को रजाकारों ने जलाया था’, सीएम योगी ने खरगे पर साधा निशाना
खड़गे की बचपन की त्रासदी को याद करते हुए आदित्यनाथ ने बताया कि कैसे हैदराबाद निजाम के रजाकारों ने 1948 में उनका गांव को जला दिया था, जिसमें उनकी मां और बहन की मौत हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी ने कहा कि खड़गे जी, मुझ पर गुस्सा मत होइए... अगर आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद निजाम पर गुस्सा करो. उन्होंने आपके गांव को जला दिया, हिंदुओं को बेरहमी से मार डाला और आपकी सम्मानित मां, बहन, आपके परिवार के सदस्यों को जला दिया.” यूपी सीएम ने खरगे से देश के सामने सच्चाई पेश करने की भी बात कही.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, खड़गे इस सच्चाई को स्वीकार करने में हिचकिचा रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे मुस्लिम मतदाताओं के प्रति उनकी अपील को नुकसान पहुंच सकता है.
महा विकास आघाडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि MVA ने महाराष्ट्र को 'लव जिहाद' और 'भूमि जिहाद' का केंद्र बना दिया है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने खरगे के सच्चे योगी वाले बयान पर भी कटाक्ष किया.
सीएम योगी का बयान ऐसे समय आया जब खरगे ने कहा था कि एक 'सच्चा योगी' कभी 'बटेंगे तो कटेंगे' जैसी टिप्पणी नहीं करेगा और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल 'आतंकवादी' करते हैं.
खरगे ने कहा था, कई नेता 'गेरुआ' वस्त्र पहनते हैं और सिर मुंडा लेते हैं, कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन जाते हैं. अगर आप संन्यासी हैं, तो 'गेरुआ' पहनें और राजनीति से दूर रहें.
खरगे को लेकर महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की आलोचना का जवाब दिया और कहा, मैं एक योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र पहले आता है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए तुष्टिकरण की राजनीति पहले आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -