एक्सप्लोरर
UP By Elections 2024: CM योगी को चुभी BJP की हार, I.N.D.I.A. से निपटने का प्लान तैयार! अब 'सुपर-30' देंगे कैंपेन को धार
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, जिनमें नौ जगह के विधायक आम चुनाव जीतकर सांसद बने, जबकि एक सीट पर उप-चुनाव एसपी विधायक की सदस्यता जाने की वजह से होगा.
![यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, जिनमें नौ जगह के विधायक आम चुनाव जीतकर सांसद बने, जबकि एक सीट पर उप-चुनाव एसपी विधायक की सदस्यता जाने की वजह से होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/8e8565b7122ee67c9bddbd0f9e71e5b21721288964730947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश (यूपी) में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी (सपा) से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिलने वाली हार सीएम योगी आदित्यनाथ को बुरी तरह चुभी है. उन्होंने इस 10 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के सामने जीत हासिल करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है, जिसके तहत एक अहम टास्क उनकी सुपर-30 टीम (30 मंत्रियों के संदर्भ में) को सौंपा गया है.
1/10
![यूपी में विधानसभा के उप-चुनाव से पहले सियासी पारा हाई होने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 30 मंत्रियों के साथ अहम मीटिंग ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/14a78779ea1d2f66bfdff19a4527d45406092.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी में विधानसभा के उप-चुनाव से पहले सियासी पारा हाई होने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 30 मंत्रियों के साथ अहम मीटिंग ली है.
2/10
![बैठक के चलते लखनऊ से दिल्ली तक हलचल मची. सूत्रों ने 'एबीपी न्यूज' को बताया कि उप-चुनाव की तैयारी के लिए सीएम ने यह मंत्रणा की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/83d95263be6240ad585f2ff3a3a6b4aec9117.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैठक के चलते लखनऊ से दिल्ली तक हलचल मची. सूत्रों ने 'एबीपी न्यूज' को बताया कि उप-चुनाव की तैयारी के लिए सीएम ने यह मंत्रणा की है.
3/10
![मंत्रियों की मीटिंग में दोनों डिप्टी-सीएम नहीं थे. जबकि बाद में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने न सिर्फ मीडिया से बात की बल्कि बैठक का एजेंडा भी बताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/47515e45801f428922adb546f868e9928b6ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंत्रियों की मीटिंग में दोनों डिप्टी-सीएम नहीं थे. जबकि बाद में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने न सिर्फ मीडिया से बात की बल्कि बैठक का एजेंडा भी बताया.
4/10
![10 विधानसभा सीटों के लिए 13 कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि 20 राज्य मंत्रियों को कैबिनेट मंत्रियों के साथ अटैच किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/177a7d9337ac6a1a8d493439e836e08308386.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
10 विधानसभा सीटों के लिए 13 कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि 20 राज्य मंत्रियों को कैबिनेट मंत्रियों के साथ अटैच किया गया है.
5/10
![सूत्रों के मुताबिक, बैठक में साफ कहा गया कि ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी ही चुने जाएं. सिफारिश वाले प्रत्याशियों को भी टिकट न दिया जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/d865a48e736fb532bccd573a3849877d8310e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में साफ कहा गया कि ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी ही चुने जाएं. सिफारिश वाले प्रत्याशियों को भी टिकट न दिया जाए.
6/10
![मीटिंग में विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों के नाम का भी जिक्र हुआ और क्षेत्रों में विकास के लटके कामों का ब्योरा लेकर सही करने पर बात हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/3ef182048ff6c92922179e1b7ebb910fcbc48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीटिंग में विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों के नाम का भी जिक्र हुआ और क्षेत्रों में विकास के लटके कामों का ब्योरा लेकर सही करने पर बात हुई.
7/10
![संगठन और सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए सीएम ने मंत्रियों को क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में बैठक में जिम्मेदारी पाने वाले 30 मंत्री थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/ee675d3d1d1a318ad60d9c71bf09b4bb59ec9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संगठन और सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए सीएम ने मंत्रियों को क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में बैठक में जिम्मेदारी पाने वाले 30 मंत्री थे.
8/10
![यह भी पता चला कि हार के बाद जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी ने उप-चुनावों को बड़ी ही गंभीरता से लिया है. ऐसे में वह एक्शन में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/dc66ec363f8810c0e4edfdda393376ca504db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह भी पता चला कि हार के बाद जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी ने उप-चुनावों को बड़ी ही गंभीरता से लिया है. ऐसे में वह एक्शन में हैं.
9/10
![जिन 10 सीटों पर विस उप-चुनाव हैं, उनमें पांच सीटें सपा की हैं. पांच एनडीए विधायकों के सांसद बनने से खाली हुईं. इनमें बीजेपी की तीन सीटें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/3310ecba3f04904196f5aced5e253f55c01ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिन 10 सीटों पर विस उप-चुनाव हैं, उनमें पांच सीटें सपा की हैं. पांच एनडीए विधायकों के सांसद बनने से खाली हुईं. इनमें बीजेपी की तीन सीटें हैं.
10/10
![योगी आदित्यनाथ ने सभी 10 सीटों को जीतने की प्लानिंग की है और कहा जा रहा है कि मुस्लिम बहुल सीट पर एनडीए मुस्लिम को भी उतार सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/799987f1d8b3f42ad8584ffc75f527ea30b11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगी आदित्यनाथ ने सभी 10 सीटों को जीतने की प्लानिंग की है और कहा जा रहा है कि मुस्लिम बहुल सीट पर एनडीए मुस्लिम को भी उतार सकता है.
Published at : 18 Jul 2024 01:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion