UP By Elections 2024: CM योगी को चुभी BJP की हार, I.N.D.I.A. से निपटने का प्लान तैयार! अब 'सुपर-30' देंगे कैंपेन को धार
यूपी में विधानसभा के उप-चुनाव से पहले सियासी पारा हाई होने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 30 मंत्रियों के साथ अहम मीटिंग ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैठक के चलते लखनऊ से दिल्ली तक हलचल मची. सूत्रों ने 'एबीपी न्यूज' को बताया कि उप-चुनाव की तैयारी के लिए सीएम ने यह मंत्रणा की है.
मंत्रियों की मीटिंग में दोनों डिप्टी-सीएम नहीं थे. जबकि बाद में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने न सिर्फ मीडिया से बात की बल्कि बैठक का एजेंडा भी बताया.
10 विधानसभा सीटों के लिए 13 कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि 20 राज्य मंत्रियों को कैबिनेट मंत्रियों के साथ अटैच किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में साफ कहा गया कि ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी ही चुने जाएं. सिफारिश वाले प्रत्याशियों को भी टिकट न दिया जाए.
मीटिंग में विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों के नाम का भी जिक्र हुआ और क्षेत्रों में विकास के लटके कामों का ब्योरा लेकर सही करने पर बात हुई.
संगठन और सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए सीएम ने मंत्रियों को क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में बैठक में जिम्मेदारी पाने वाले 30 मंत्री थे.
यह भी पता चला कि हार के बाद जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी ने उप-चुनावों को बड़ी ही गंभीरता से लिया है. ऐसे में वह एक्शन में हैं.
जिन 10 सीटों पर विस उप-चुनाव हैं, उनमें पांच सीटें सपा की हैं. पांच एनडीए विधायकों के सांसद बनने से खाली हुईं. इनमें बीजेपी की तीन सीटें हैं.
योगी आदित्यनाथ ने सभी 10 सीटों को जीतने की प्लानिंग की है और कहा जा रहा है कि मुस्लिम बहुल सीट पर एनडीए मुस्लिम को भी उतार सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -