एक्सप्लोरर
MOTN Survey: न सरमा, न पटेल और न धामी...टॉप 5 CMs में BJP का सिर्फ एक नाम, जानें- किसका कौन सा पायदान
MOTN Survey: फरवरी, 2024 में किए गए सर्वे में टॉप-10 सीएम में 4 बीजेपी नेता थे, जिनमें भूपेंद्र पटेल, पुष्कर सिंह धामी, हिमंत बिस्वा सरमा और योगी आदित्यनाथ के नाम थे.

काम और छवि के मामले में देश के सबसे बढ़िया पांच मुख्यमंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सिर्फ एक नेता का नाम है. आइए, जानते हैं कि किस लीडर का इस मामले में कौन सा पायदान है:
1/7

इंडिया टुडे ग्रुप के लिए सी-वी वोटर ने मूड ऑफ दि नेशन नाम का सर्वे किया है, जिसके जरिए यह समझने की कोशिश की गई कि देश के लोगों के बीच नंबर-1 मुख्यमंत्री कौन है.
2/7

एमओटीएन सर्वे में बेस्ट सीएम की लिस्ट में पांचवें स्थान पर एन चंद्रबाबू नायडू का नाम है. वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. टीडीपी चीफ को भी पांच फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
3/7

बेस्ट सीएम की लिस्ट में चौथे नंबर पर एमके स्टालिन हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री डीएमके से नाता रखते हैं. पांच फीसदी लोगों ने इस मामले (बेस्ट सीएम) में उनका नाम लिया.
4/7

सर्वे के हिसाब से टॉप सीएम की सूची में तीसरे पायदान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (टीएमसी से) हैं. नौ फीसदी लोगों ने उनका नाम पहली पसंद के तौर पर लिया.
5/7

दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (आप से) का नाम है. उन्हें 14% लोगों ने इस मामले में पहली चॉइस माना.
6/7

एमओटीएन सर्वे के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (बीजेपी से) फिलहाल देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. ताजा सर्वे में उन्हें 33% लोगों ने देश के नंबर-1 सीएम के लिए पहली पसंद बताया है.
7/7

योगी आदित्यनाथ भले ही सर्वे के लिहाज से अभी देश के नंबर-1 सीएम हों मगर रोचक बात है कि उनकी लोकप्रियता पहले के मुकाबले घटी है. अगस्त 2023 में 47% लोग उनके काम से संतुष्ट थे. फरवरी, 2024 में यह आंकड़ा 51% था, जबकि अगस्त, 2024 में यह 39% हो गया.
Published at : 23 Aug 2024 12:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion