एक्सप्लोरर
यूपी में सियासी खेमेबाजी भी तेज, वो पांच कारण जो बता रहे CM योगी Vs मौर्य में ऑल इज नॉट वेल?
UP By Elections: सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच की तनातनी साफ दिखाई दे रही है. इन सब के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती है आने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव.

उपचुनाव से पहले लखनऊ में चल रहा मीटिंग्स का दौर
1/6

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है. सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच की तनातनी साफ दिखाई दे रही है. यूपी सरकार ये जरूर कह रही है कि प्रदेश में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन पांच ऐसी बातें हैं जो बता रही हैं कि यूपी में ऑल इज नॉट वेल.
2/6

उत्तर प्रदेश में ऑल इस नॉट वेल का पहला कारण है सरकारी अधिकारियों का नकारापन. सांसदों और विधायकों ने यह शिकायत की है कि सरकारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं. इनके ऊपर सख्त एक्शन लेने की भी मांग की गई है.
3/6

वहीं दूसरा कारण है यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अलग-अलग बैठकें. दरअसल, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य तमाम विधायकों और सांसदों के साथ बैठकें कर रहे हैं, लेकिन यह बैठक वह एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग अपने आवास पर कर रहे हैं.
4/6

तीसरा कारण है शक्ति प्रदर्शन. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक के लिए दिल्ली जाने वाले हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि दिल्ली की बैठक से पहले दोनों ही नेता विधायकों और सांसदों से मिलकर अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.
5/6

चौथा कारण है सियासी खेमेबाजी. यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद भी योगी महाराज के बुलडोजर मॉडल के खिलाफ बोलते नजर आए तो वहीं सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य को हार का स्वाद चखाने वाली पलवी पटेल भी सीएम योगी से मिली. सवाल यह है कि सियासी हलचल के बीच यह मुलाकात क्यों हुई? वहीं अखिलेश यादव में भी पहले से मानसून ऑफर दे रखा है. उन्होंने कहा कि 100 विधायक लाओ और सरकार बनाओ.
6/6

उत्तर प्रदेश में ऑल इस नॉट वेल का पांचवा कारण है 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और पुलिस भर्ती के पेपर लीक होने के बाद दोबारा बिना पेपर लीक हुए उन परीक्षाओं को कंडक्ट करवाना. इस परीक्षा में कुल 48 लाख बेरोजगार शामिल होंगे. वहीं फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट भी बड़ी चुनौती है. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने यहां से लोकसभा सीट जीती थी. इसके बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीतकर योगी आदित्यनाथ अयोध्या का बदला ले लेंगे?
Published at : 26 Jul 2024 07:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion