एक्सप्लोरर
1,250 फीट ऊंची है ये बिल्डिंग, जानिए क्यों कहा जाता है इसे सुसाइड प्वॉइंट
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25154844/Empire-State-Building-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![हालांकि इस बिल्डिंग को सोसाइड प्वॉइंट भी कहा जाता है क्योंकि जब ये बन रही थी तो 1931 में बनते-बनते सबसे पहले यहां से एक महिला ने सोसाइड किया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25154813/Empire-State-Building-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इस बिल्डिंग को सोसाइड प्वॉइंट भी कहा जाता है क्योंकि जब ये बन रही थी तो 1931 में बनते-बनते सबसे पहले यहां से एक महिला ने सोसाइड किया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/6
![इस बिल्डिंग से लगभग सैकड़ों लोग कूदकर आत्महत्या कर चुके थे. इनमें से केवल दो लोग जिंदा बचे थे एक एल्विता एडम्स. इनके हिप्स की हड्डी टूटी थी लेकिन सुरक्षा गार्ड ने इन्हें बचा लिया. वहीं 25 अप्रैल 2013 को एक आदमी कूदा जिसे कूदने के बाद हल्की-फुल्की चोटें आईं और बचा लिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25153947/Empire-State-Building-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बिल्डिंग से लगभग सैकड़ों लोग कूदकर आत्महत्या कर चुके थे. इनमें से केवल दो लोग जिंदा बचे थे एक एल्विता एडम्स. इनके हिप्स की हड्डी टूटी थी लेकिन सुरक्षा गार्ड ने इन्हें बचा लिया. वहीं 25 अप्रैल 2013 को एक आदमी कूदा जिसे कूदने के बाद हल्की-फुल्की चोटें आईं और बचा लिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/6
![ये बिल्डिंग न्यूयॉर्क सिटी के मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित है जो 1,250 फीट ऊंची है और 40 साल पुरानी है. इस बिल्डिंग में 102 फ्लोर हैं जो कि आसमां को छू रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25153940/Empire-State-Building-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये बिल्डिंग न्यूयॉर्क सिटी के मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित है जो 1,250 फीट ऊंची है और 40 साल पुरानी है. इस बिल्डिंग में 102 फ्लोर हैं जो कि आसमां को छू रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/6
![ये मामला हाल ही का नहीं बल्कि 2 दिसंबर 1979 का है. 29 साल की एल्विटा एडम्स ने दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग द एम्पाकयर स्टेट बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25153934/Empire-State-Building-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये मामला हाल ही का नहीं बल्कि 2 दिसंबर 1979 का है. 29 साल की एल्विटा एडम्स ने दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग द एम्पाकयर स्टेट बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/6
![एक महिला ने 86वें फ्लोर से छलांग लगा दी थी. सौभाग्य से महिला जिंदा बच गई. हालांकि आत्महत्या करने के लिए गए बहुत ही कम लोग सौभाग्याशाली होते हैं जो जिंदा बच जाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25153926/Empire-State-Building-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक महिला ने 86वें फ्लोर से छलांग लगा दी थी. सौभाग्य से महिला जिंदा बच गई. हालांकि आत्महत्या करने के लिए गए बहुत ही कम लोग सौभाग्याशाली होते हैं जो जिंदा बच जाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/6
![कहते हैं खुदा जिसके साथ होता है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. जी हां, लक जिसका साथ देता है वो दुनिया जीत सकता है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ था जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25153921/Empire-State-Building-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं खुदा जिसके साथ होता है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. जी हां, लक जिसका साथ देता है वो दुनिया जीत सकता है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ था जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)