हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस के चक्कर में ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बची ये हसीना, देखें इनकी हॉट तस्वीरें
एमिली ने मेट गाला की कैंप थीम के लिए चेर की तरह कपड़े पहने थे जिसमें वे काफी अद्भुत लग रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिजाइनर पीटर डंडास ने एमिली के लुक को आकर्षक बनाने के लिए उनके चेहरे पर दो विंग्स दिए हुए थे जो कि रेन्बो विंग्स की तरह दिखाई दे रहे थे.
सुपरमॉडल और एक्ट्रेस एमिली राताकोस्वकी मेट गाला 2019 में बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई दी. सभी फोटोः गेटी इमेज
एमिली के इस लुक को मेट गाला में बेस्ट ड्रेस्ड में स्थान मिला है.
एमिली के इस हॉट लुक का आलम ये था कि वे इस इवेंट में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बचीं.
ब्रेस्ट के पास उनकी ड्रेस में स्किन कलर का अस्तर लगा हुआ था जिससे वे ब्रेस्ट के पास से ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बचीं.
दरअसल, एमिली को देखकर साफ पता चल रहा था कि उनकी ड्रेस ब्रालेस है.
वैसे भी सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने में एमिली बिल्कुल भी नहीं शर्माती हैं. अगर वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो भी जाती तो वे ट्रोलर्स को अच्छी तरह जवाब देना जानती हैं.
अपने इस गॉडडेस लुक के बारे में एमिली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पहले ही बता दिया था कि वे क्वीन ऑफ कैंप लुक में नजर आने वाली हैं.
एमिली इस लुक में किसी देवी की तरह दिख रही थीं.
आप भी देखिए एमिली की ये हॉट तस्वीरें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -