Dilbar Dilbar : 2 अलग अलग हीरोईन, एक गाना, 20 साल का अंतर और नतीजा सुपरहिट
इसलिए तो हम कह रहे हैं 2 हीरोईन , 1 गाना, 20 साल का अंतर और नतीजा सुपरहिट. ऐसा बहुत कम होता. फिल्मों के रीमेक बनते हैं गानों के रीमेक बनते हैं लेकिन कोई गाना इतिहास बनकर सदा के लिए बस जाए ऐसा बहुत ही कम होता है. और दिलबर गाना उसी लिस्ट में शामिल हो चुका है.(Source - social media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार सुष्मिता की जगह नोरा फतेही(Nora Fatehi) की अदाओं का जादू था. इस गाने पर नोरा के बेली डांस ने लोगों को दीवाना बना दिया. शबीर अहमद और इक्का सिंह के बोल, नेहा कक्कड़ की धमाकेदार आवाज़, आसीस कौर व ध्वनि भानुशाली का रैप और तनिष्क बागची की कम्पोज़िंग... गाना सुपरहिट हो गया. ऊपर से नोरा का जादू जो सब के सिर पर खूब चढ़कर बोला और आज भी बोल रहा है. लेकिन नोरा के अलावा इस गाने में जान डालने का श्रेय जाता है नेहा कक्कड़ को. जिन्होंने इस गाने की आत्मा को मरने नहीं दिया. (Nora Dilbar)
सिर्फ तुम फिल्म में ये गाना मिस यूनिवर्स से एक्ट्रेस बनीं सुष्मिता सेना(Sushmita Sen) और संजय कपूर(Sanjay Kapoor) पर फिल्माया गया था. गाने को गाया था अलका यागनिक ने और ये आवाज़ सुष्मिता सेन पर पूरी तरह फिट बैठी थी. नतीजा गाना रातों रात हिट हो गया. (Dilbar sush)
नदीम श्रवण का कम्पोज़ किया ये गाना जिसके बोल लिखे थे समीर ने. उस वक्त दिलबर सॉन्ग हिट ट्रैक लिस्ट में शामिल था. शायद यही कारण रहा कि सिर्फ तुम 1999 की नौवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली म्यूज़िक एल्बम थी. वो यूट्यूब और इंटरनेट का दौर नहीं था इसीलिए गानों की सफलता की गारंटी कैसेट्स की बिक्री से लगाई जाती थी. और उसमें ये छाया हुआ था. (Dilbar Sush)
साल 1999 में फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था सिर्फ तुम(Sirf Tum). ये एक रोमांटिक फिल्म थी जो बॉक्सऑफिस पर हिट रही लेकिन इस फिल्म के एक दिलबर दिलबर(Dilbar Dilbar) गाने का जादू ऐसा चला कि 20 साल बाद उसे रीक्रिएट किया गया. हैरानी की बात ये थी कि इसका रीमिक्स वर्ज़न भी उतना ही हिट हुआ जितना 20 साल पहले हुआ था. (Sirf Tum)
ये गाना साल 2018 में रिलीज़ हुई जॉन अब्राहम(John Abraham) की सत्यमेव जयते फिल्म का था. आंकड़ों की मानें तो जिस दिन नोरा फतेही का दिलबर गाना(Nora Fatehi Dilbar Song) रिलीज़ हुआ उसी दिन 24 घंटे के भीतर 20 मिलियन व्यूज़ मिले. और यहीं से इस गाने ने इतिहास लिखना शुरु कर दिया. यूट्यूब म्यूज़िक चार्ट के बिल बोर्ड पर नंबर तीन पर आने वाला ये पहला भारतीय गाना था. (Nora dilbar)
इस गाने की लोकप्रियता समय के साथ के साथ कम नहीं हुई. तभी तो साल 2018 यानि 19 साल के बाद इसी दिलबर गाने(Dilbar Song) को फिर से फिल्माया गया. अंदाज़ लगा था...अंदाज़ ए बयां अलग था. नई सजावट और कलेवर पेश हुआ ये गाना लोगों को इतना पसंद आया कि लोगों ने इसे भी हाथों हाथ लिया. (nora Dilbar)ड सॉन्ग की बात करें तो 'सत्यमेव जयते' फिल्म के सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस आइटम नंबर को किया था बैले डांसर नोरा फतेही ने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -