21 years of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जानिए 21 सालों में कितनी बदल गे इस शो के सितारे, किसी ने रखा राजनीति में कदम, तो कोई बन गया सुपरस्टार
'क्योंकि सास भी कभी बहु' सीरियल को एकता कपूर ने बनाया था. जोकि साल 2000 से 2008 के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ था. इस शो ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. कहने को ये भले ही सीरियल था लेकिन शो की स्टोरी हर घर की कहानी की तरह थी. वहीं इसमें काम करने वाले हर किरदारों ने घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना ली थी. हाल ही में इस शो ने अपने 21 साल पूरे कर लिए है. चलिए आज इसी मौके पर हम आपको इसकी पूरी कास्ट से मिलवाते हैं. और दिखाते हैं कि इतने सालों में इन किरदारों में कितना बदलाव आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमर उपाध्याय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' मिहिर विरानी की भूमिका निभाई थी. लेकिन शो के फेमस होने के बावजूद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए शो छोड़ दिया था. फिर फिल्मों में भी वो सफलता हासिल नहीं कर पाए और वापस टीवी इंडस्ट्री में लौट आए. फिलहाल वो टीवी शो 'मोल्की' शो में लीड एक्टर हैं.
'क्यूकी सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया था. शो में फैन्स को स्मृति का ये किरदार इतना पसंद आया था कि आज भी वो इसी नाम से जानी जाती है. बता दें कि फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.
रोनित रॉय ने 'कसौटी जिंदगी की' शो से लोकप्रियता हासिल की थी. अमर उपाध्याय के बाद उन्होंने मिहिर का रोल निभाया था. छोटे पर्दे पर एक सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कई फिल्में भी कीं और उन्हें आखिरी बार वेब 'होस्टेजेस' में देखा गया था. फिल्मों की बात करें तो वो बहुत जल्द 'लिगर', 'शमशेरा' और 'हंगामा 2' में नजर आएंगे.
अपरा मेहता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी की मां सविता मनसुख विरानी का रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई हिट टीवी शो किए जिसमें 'परिवार' और 'हमारी सास लीला' शामिल है. आखिरी बार उन्हें 'सरगम की सीधी साती' में देखा गया था.
हितेन तेजवानी ने मंदिरा और मिहिर के बेटे करण वीरानी की भूमिका निभाई थी. शो में एक विलेन बने थे. बता दें कि उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज 'तांडव' में अजय अहलूवालिया की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.
मंदिरा बेदी ने इस शो में डॉ मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाया था, जिसे मिहिर से प्यार हो जाता है. मंदिरा को आखिरी बार वेब सीरीज 'कुबूल है 2.0' और 'सिक्स' में देखा गया था. हाल ही में उनके पति राज कौशल का निधन हुआ है.
जया भट्टाचार्य ने 'क्यूकी सास भी कभी बहू थी' में एक विलेन पायल मेहरा का किरदार निभाया था. शो में दिखाया जाता है कि पायल की शादी मिहिर से होनी थी, लेकिन फिर उनकी शादी तुलसी से कर दी जाती है. बता दें कि जया को आखिरी बार शो 'थपकी प्यार की' में देखा गया था.
एक्ट्रेस कमलिका गुहा ने शो में गायत्री चाची की भूमिका निभाई थी. वो 'नागिन' जैसे फेमस शो में भी नजर आ चुकी हैं.
फेमस एक्टर अमन वर्मा ने शो में अनुपम कपाड़िया की भूमिका निभाई थी. शो में अनुपम की शादी तुलसी से होने वाली होती है लेकिन मिहिर के वापस आ जाने से ऐसा हो नहीं पाता. बता दें कि अमन को रियलिटी शो बिग बॉस 9 में भी देखा गया था और आखिरी बार उन्होंने 'सुपरकॉप्स बनाम सुपरविलेन्स' में एसीपी दिलेर कुमार की भूमिका निभाई थी.
केतकी दवे ने शो में दक्षा बेन की भूमिका निभाई था. लेकिन बताया जाता है कि केतकी ने शो की टीम के साथ हुए कुछ मतभेदों की वजह से बीच में ही शो छोड़ दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -