एक्सप्लोरर
3 Idiots फ़िल्म का 'मिलीमीटर' उर्फ Rahul Kumar तो आपको याद होगा, इस हैंडसम डूड को पहचानना अब मुश्किल

3 इडियट्स मूवी राहुल कुमार
1/7

साल 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म '3 ईडियट्स' को भला कोई कैसे भूल सकता है. फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में नज़र आए थे. लेकिन आज हम आपको फिल्म के उस किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका रोल तो फिल्म में 'लॉन्ड्री बॉय' का था, लेकिन वो पूरे कॉलेज की जानकारी रखता था. हम बात कर रहे हैं '3 ईडियट्स' के 'मिलीमीटर' उर्फ़ मनमोहन की.
2/7

राहुल कुमार (Rahul Kumar) ने साल 2005 में 'द ब्लू अंब्रेला' फ़िल्म से बतौर बाल कलाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
3/7

इसके बाद राहुल कुमार ने साल 2006 में 'ओमकारा' फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान के बेटे 'गोलू' का किरदार निभाया था.
4/7

इसके बाद साल 2009 में राहुल 3 ईडियट्स में नजर आए थे. इस फिल्म में मिलीमीटर के किरदाऱ ने दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ दी थी.
5/7

इसके बाद राहुल साल 2012 में 'जीना है तो ठोक डाल' फ़िल्म में 'बिटवा' का किरदार में नजर आए थे.
6/7

आखिरी बाऱ राहुल कुमार साल 2021 में रिलीज़ हुई अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फ़रार' में नज़र आये थे.
7/7

3 ईडियट्स का ये मिलीमीटर यानी राहुल कुमार अब इतने बड़े हो चुके हैं. ऐसे में राहुल को पहचानना भी मुश्किल है.
Published at : 26 Jan 2022 10:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion